Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड / नए साल के पहले हफते में J&K-हिमाचल और उत्तराखंड में बर्फबारी, बुधवार से फिर बदलेगा मौसम

नए साल के पहले हफते में J&K-हिमाचल और उत्तराखंड में बर्फबारी, बुधवार से फिर बदलेगा मौसम

ज्योति की रिपोर्ट

जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भारी बर्फबारी की वजह से उत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों में शीत-लहर का असर बढ़ गया है. हिमाचल के शिमला, मनाली, किन्नौर और डलहौजी समेत कई इलाकों में रविवार को भारी बर्फबारी हुई है। उधर, जम्मू में वैष्णोदेवी मंदिर की पहाड़ियों पर भी बर्फबारी हुई है. उत्तराखंड में मसूरी के धनौटी और सुरकंडा इलाकों में रविवार से शुरू हुआ हिमपात का दौर सोमवार को भी जारी है.

 

इसी के साथ दिल्लीवालों को नए साल के पहले वीकेंड में ही बारिश देखने को मिल गई. रविवार सुबह दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में हल्की बारिश हुई. बारिश की वजह से पारा और लुढ़का है.ऐसे में ठंड और बढ़ेगी. मौसम विभाग के अनुसार पिछले 4 दिन में तापमान के और बढने के आसार हैं.

बुधवार से कश्मीर की बर्फबारी का असर मध्य प्रदेश पर भी दिखने लगेगा। इस दौरान हाड़ कंपा देनी वाली सर्दी पड़ सकती है. इस सीजन की सबसे ठंडी रात 28 दिसंबर रही थी। इस दिन न्यूनतन तापमान 4.9 डिग्री पर पहुंच गया था। बुधवार के बाद न्यूनतम पारे में और ज्यादा गिरावट दर्ज की जा सकती है.

 

 

About News10India

Check Also

मोदी सरकार का नारा लगाने वाली मुस्लिम महिला के साथ मारपीट मामले में केस दर्ज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से प्रभावित होकर भाजपा का …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com