Breaking News
Home / बिहार / झारखण्ड / दरभंगा / टीम तेज प्रताप ने दिखायी बेसहारों के लिए दरियादिली
team tejpratp

टीम तेज प्रताप ने दिखायी बेसहारों के लिए दरियादिली

वरुण ठाकुर की रिपोर्ट-

मिथिलांचल में शीतलहर को ले टीम तेज प्रताप ने गरीब, बेसहारो के बीच दरभंगा जंक्शन डीएमसीएच परिसर,विश्वविद्यालय चौरंगी परिसर में कंबल का वितरण कर मानवता का मिसाल पेश किया। कंबल वितरण अभियान का नेतृत्व मुकेश यादव रामकृष्ण कुमार राकेश राय ने संयुक्त रूप से किया । मौके पर विश्वविद्यालय छात्र राजद अध्यक्ष मनीष यादव ने कहा कि टीम तेज प्रताप हर विषम परिस्थिति में जरूरतमंदों एवं गरीबों का सहायतार्थ कदम बढ़ाया है ।

team tejpratp

गत वर्ष भी भीषण जल प्रलय में टीम तेज प्रताप से जुड़े छात्र राजद नेताओं ने जिले के विभिन्न प्रखंडों में सहायता देने का कार्य किया था ।श्री यादव ने आगे कहा कि लालू प्रसाद यादव के मानवतावादी विचारों को आम लोगों के बीच रखते हुए नेताओं में प्रमुख भूमिका रखते हैं इसके साथ ही टीम तेज प्रताप ने अपील की कि सामर्थवान लोगों को भी मानवतावादी कार्य में बढ़ चढ़ कर भाग लेनी चाहिए कंबल वितरण स्थल पर अभिषेक रंजन रोशन रही, सैफ अली, अजीत कुमार शर्मा, सौरभ कुमार ,छोटू यादव आदि मौजूद थे

 

About News10India

Check Also

Akshara बनीं ‘श्रीवल्ली’, सामी-सामी पर डांस कर ‘Pushpa 2’ का किया प्रमोशन.

Written By : Amisha Gupta भोजपुरी सिनेमा की चर्चित अभिनेत्री अक्षरा सिंह ने हाल ही …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com