Breaking News
Home / ताजा खबर / HMPV वायरस के देश में अब तक 7 मामले गुजरात, बेंगलुरू के बाद अब महाराष्ट्र में भी वायरस की एंट्री

HMPV वायरस के देश में अब तक 7 मामले गुजरात, बेंगलुरू के बाद अब महाराष्ट्र में भी वायरस की एंट्री

गुजरात, बेंगलुरु के बाद अब महाराष्ट्र में भी वायरस के मामले पाए गए हैं, महाराष्ट्र सरकार ने अलर्ट जारी कर दिया है , खासी , बुखार और जुकाम जैसी बीमारियों पर विशेष ध्यान देने को कहा है, सरकार ने लोगों से अपील की है , कि वो घबराए नहीं ।
नागपुर के सूबे में 3 जनवरी को रामदास पेठ निजी प्राइवेट अस्पताल में दो बच्चों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है, जिसमें एक 7 साल के बच्चे और 14 साल की बच्ची शामिल है ।


महाराष्ट्र से पहले 2 केस बेंगलुरू में, 2 चेन्नई में, 2 गुजरात में और 1 अहमदाबाद में पाया गया है, सरकार ने अभी तक अलर्ट जारी नहीं किया है , कर्नाटक और गुजरात के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है, चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है , ये कोई नया वायरस नहीं है , लगभग 23 साल पुराना वायरस है, और यह आम तौर पर सर्दियों के मौसम में ज़्यादा फैलता है।
भारत के स्वास्थ्य मंत्रालय ने WHO के साथ मीटिंग की हैं, और उनसे अनुरोध किया है, कि समय रहते चीन में फैलते वायरस की सभी जानकारी उपलब्ध कराए ।

About Taniya Kalra

Check Also

JNU के बाद अब Jamia में भी ऑनलाइन कक्षाएं, छात्र इस तारीख से करेंगे कैंपस में प्रवेश

Written By : Amisha Gupta दिल्ली स्थित जामिया मिल्लिया इस्लामिया (Jamia Millia Islamia) विश्वविद्यालय ने …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com