दिल्ली पुलिस ने जनता की मदद के लिए एक अप लॉन्च किया है, जिसका नाम है ‘तत्पर’. जिससे आसानी से हर तरह की सहायता पाई जा सकेगी और जनता को सहूलियत होगी. अब आप 100 नंबर के साथ साथ इस एप का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता अनिल मित्तल ने बताया, “तत्पर नामक इस खास मोबाइल एप को बुधवार शाम दिल्ली के उप-राज्यपाल अनिल बैजल ने लॉन्च किया. एप की शुरुआत के लिए दिल्ली पुलिस की तरफ से इंडिया गेट पर बाकायदा भव्य समारोह का आयोजन किया गया था.”
प्रवक्ता अनिल मित्तल ने आगे बताया, “दिल्ली पुलिस ने ‘तत्पर’ अप के जरिए सौ झंझटों का एक समाधान निकला है. उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस ने अब तक जो भी जनसेवाएं शुरू की थीं, डिजिटल प्लेटफार्म पर वे सब अलग-अलग करीब 50 के आसपास थीं. अब उन सभी सेवाओं को एक अदद ‘तत्पर’ के भीतर ही समाहित कर दिया गया है. बस तत्पर तक पहुंचने के लिए उसका एप डाउनलोड करना पड़ेगा.”
Hon'ble @LGDelhi launched Tatpar Mobile App that gives access to 50+ citizen centric services of @DelhiPolice at one touch within a single App.Tatpar incorporates Geoinformatics Technology for the first time to provide directions to nearest Police Station, Traffic pit…@CPDelhi pic.twitter.com/InkaJQ0hJw
— Delhi Police (@DelhiPolice) September 18, 2019
बता दे की मोबाइल-आधारित इस एप के लॉन्चिंग समारोह की अध्यक्षता दिल्ली पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक ने की.
तत्पर अप के फायदे
‘तत्पर’ अगर किसी के मोबाइल में मौजूद होगा तो थाने की लोकेशन से लेकर, अपनी एफआईआर की जानकारी हो या फिर यातायात पुलिस द्वारा अनधिकृत रूप से नो-पार्किंग जोन में खड़े आपके वाहन को क्रेन द्वारा उठा लिए जाने संबंधी कोई जानकारी या सवाल, हर चीज के बारे में आपको तुरंत जानकारी मल जाएगी.
मित्तल ने आगे बताया, “तत्पर आपकी जरूरत के हिसाब से थाने के एसएचओ से संपर्क कराने में भी मददगार साबित होगा. ‘तत्पर’ को यहां तक लाने में मिनिस्ट्री ऑफ इलैक्ट्रॉनिक एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, नेशनल ई-गवर्नेस डिवीजन और भास्कराचार्य इंस्टीट्यूट फॉर स्पेस एप्लीकेशंस एंड जीयो इंफॉरमेटिक्स का अविस्मरणीय सहयोग रहा है.”
Written By: Ayushi Garg
https://www.youtube.com/watch?v=QtdUKOUDG48