Breaking News
Home / ताजा खबर / अमिताभ बच्चन होंगे दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित

अमिताभ बच्चन होंगे दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) जो भारतीय सिनेमा के शहंशाह माने जाते है,अब वह भारतीय सिनेमा के सबसे बड़े सम्मान ‘दादा साहेब फाल्के अवार्ड से उन्हें नवाज़ा जाएगा. इस बात की जानकारी खुद पर्यावरण, वन एवं जलवायु मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने दी है. हाल ही में, प्रकाश जावड़ेकर ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस खबर की जानकारी देते हुए, ट्वीट किया, ‘लेजेंड अमिताभ बच्चन जिन्होंने दो पीढ़ियों का मनोरंजन किया है, उन्हें बाबा साहब फाल्के के लिए चुना गया है.पूरा देश और अन्तर्राष्ट्रीय समुदाय इस बात से काफी खुश है. मेरी तरफ से भी उनको ढेर सारी शुभकामनाएं.’


 

जैसे ही अमिताभ बच्चन को अवॉर्ड देने की घोषणा हुई, तो सभी बॉलीवुड सेलिब्रिटीज से ट्वीट करते हुए अमिताभ को बधाई देने लगे. रजनीकांत, करण जौहर और मधुर भंडारकर ने अमिताभ बच्चन को बधाई दी है. रजनीकांत ने ट्वीट में लिखा है कि आप इस सम्मान को डिजर्व करते हैं.

https://twitter.com/karanjohar/status/1176494541769252864

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को मिलने वाले इस सम्मान को लेकर अब बॉलीवुड सेलेब्रिटीज भी उन्हें बधाइयां दे रहें हैं. हाल ही में फिल्ममेकर करण जौहर ने ट्वीट करके अमिताभ बच्चन को बधाई दी. करण जौहर (Karan Johar) ने कहा ‘भरतीय सिनेमा के सबसे प्रेरणादायक लीजेंड. वो एक रॉकस्टार हैं. मैं उनकी सदी में जन्म लेकर काफी गर्व महसूस कर रहा हूं.’

अनिल कपूर (Anil Kapoor) ने भी अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को बधाई देते हुए लिखा ‘भारतीय सिनेमा का इस लेजंड के बिना जिक्र ही नहीं हो सकता. उन्होंने अपने हर किरदार के साथ सिनेमा को रीडीफाइन किया है. भरतीय सिनेमा में अपने योगदान के लिए वह प्रशंसा के हकदार हैं! बधाई!’

Written By: Ayushi Garg

https://www.youtube.com/watch?v=4Q7DUZBm3B0&t=273s

About News10India

Check Also

Maharasthra में ‘कैश फॉर वोट’ का विवाद, BJP नेता विनोद तावड़े ने आरोपों को झूठा बताया !

Written By : Amisha Gupta महाराष्ट्र में विधानसभा चुनावों से एक दिन पहले ‘कैश फॉर …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com