सुप्रीम कोर्ट में आयोध्या भूमि विवाद की सुनवाई के 30वे दिन माना कि “राम चबूतरा” हैं, जो भगवान राम का जन्मस्थान. अबतक मुस्लिम पक्ष का कहना था कि आयोध्य, राम की जन्मस्थली हैं. लेकिन, जन्मस्थान कहा हैं ये कुछ तय नहीं हैं, इसी के साथ मुस्लिम पक्ष का कहना था कि बाबरी मस्जिद का निर्माण मंदिर को तोड़कर नहीं बनाया गया था, बल्कि खाली स्थान पर किया गया था.
मुस्लिम पक्ष कि ओर से पेश किए वरिष्ठ वकिल जफरयाब जिलानी ने मंगल को चीफ जस्टिस रंजन गोगई की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय पीठ के समक्ष कहा की वह यह मानते हैं कि राम चबूतरा, भगवान राम का जन्मस्थान हैं, क्योंकि इसे लेकर तीन अदालती आदेश भी हैं और आदालती आदेश हैं तो हम इससे कैसे अलग हो सकते हैं.
जन्मस्थान पर या विश्वास के आधार पर
जन्मस्थल पर भगवान राम के जन्म, विश्वास या आस्था के आधार पर हैं, इसका कोई प्रमाण नहीं है. रामायण या रामचरित्र मानस में राम के जन्मस्थल का कोई उल्लेख नहीं किया गया है और यह तो अब हिन्दू पक्ष को साबित करना हैं की किस किताब में राम के जन्मस्थान का उल्लेख किया है.
गुंबद के नीचे कभी पूजा नहीं हुई
इससे पहले मुस्लिम पक्ष के वकील राजीव धवन ने कहा मंदिर के बीच वाले गुंबद के नीचे कभी पूजा नहीं हुई. इसी के साथ उन्होंने कहा कि 1949 में गलत तरीके से मूर्ति कि स्थापना की गई थी. सन् 1528 में बाबर के कमांडर मीर बाकी ने बाबरी मस्ज़िद बनवाई थी और तबसे वहा पर नमाज पढ़ी जा रही है जबकि राम चबूतरे पर हिन्दू पूजा किया करते थे.
कोर्ट रूम में लाइव
जस्टिस बोबडे (मुस्लिम पक्ष कि ओर से): यानी आप इस बात पर विवाद नहीं कर रहे हैं को राम का जन्म आयोधय में हुआ था.
जिलानी: 1949 से पहले मध्य गुंबद के नीचे पूजा का कोई सबूत नहीं मिला.
जस्टिस बोबडे: क्या आपके पास इस बात का कोई प्रमाण हैं कि 1949 से पहले नियमित रूप से नमाज़ पढ़ी जाती थी.
जिलानी: इसका कोई लिखित सबूत तो नहीं है लेकिन जुबानी सबूत हैं.
जस्टिस अशोक भूषद: रामचरित्र मानस ओर रामायण में दशरथ के महल में राम के जन्म का जिक्र है पर राम के जन्मस्थान का नहीं.
जस्टिस चन्द्रचूड: ग्रंथो में राम के जन्मस्थान का जिक्र नहीं है तो क्या, भगवान राम का जन्म आयोध्या में नहीं हुआ?
जस्टिस बोबडे: आईन ए अकबरी में माज्जित का जिक्र क्यों नहीं ?
जिलानी: किताब में राम जन्मभूमि का भी जिक्र नहीं है. जिक्र अवध का हैं.
Written By: Prachi Jain
https://www.youtube.com/watch?v=hvfM9jAMp80&t=24s