सीबीआई में 300से ज़्यादा कर्मचारियों का तबादला किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि सीबीआई में लंबे समय से जमे कर्मियों का तबादला किया गया है। यह सीबीआई की आंतरिक पॉलिसी में किए गए बदलाव के तहत किया गया है। सीबीआई के वरिष्ठ कर्मचारियों के हवाले से बताया जा रहा है कि एजेंसी की ‘ट्रांसफर पॉलिसी’ में बदलाव किया जा रहा है। इसके चलते कोई भी अधिकारी या कर्मी एक ही शहर में या एक ही शाखा में लंबे समय तक नहीं रह सकता है।
सीबीआई के वरिष्ठ कर्मचारियों के अनुसार, एक ही शहर या शाखा में रहने पर पावर और संसाधन का गलत इस्तेमाल होने लगता है या दुरूयोग करने की कोशिश की जाती है। उनका मानना है कि इसे जांच एजेंसी की साख भी प्रभावित होती है।
सीबीआई में आंतरिक रिपोर्ट के आधार पर पता चला था कि कई अधिकारी और कर्मचारी 20-20 सालों से एक ही शहर या एक ही शाखा (ब्रांच) में कार्य करे जा रहे हैं।
Written by: prachi jain
https://www.youtube.com/watch?v=WBNK45RyoxA&t=40s