Breaking News
Home / ताजा खबर / विधानसभा चुनाव: लोकल मुद्दों पर भारी पाक और 370,फिर आएगी BJP सरकार

विधानसभा चुनाव: लोकल मुद्दों पर भारी पाक और 370,फिर आएगी BJP सरकार

सेंट्रल डेस्क हीता रैना:-  महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार, 21 अक्टूबर को वोटिंग हुई. एग्जिट पोल के नतीजे सामने आ चुके हैं. लोकसभा चुनाव में भारी जीत के बाद एक बार फिर बीजेपी का प्रचंड इन दो राज्यों में लहराता हुआ नजर आ रहा है. इन दोनों ही राज्यों में बीजेपी आगे है.

महाराष्ट्र में 288 सीटों के लिए 60.50 फीसदी वोटिंग हुई. वहीं हरियाणा में 65 फीसदी से ज्यादा वोटिंग हुई. अब 24 अक्टूबर को नतीजे सामने आएंगे. राज्य विधानसभा चुनाव में इस बार कुल 3237 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. इनमें से 1400 उम्मीदवार निर्दलीय हैं. राज्य में कुल 8,97,22,019 मतदाताओं के वोट डालने के लिए 96,661 मतदान केंद्रों की व्यवस्था की गई है.


 

महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा सीटों पर बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) चुनाव लड़ रही है. बीएसपी 262 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं.दूसरे नंबर पर बीजेपी है, जिसने 164 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं. बीजेपी की सहयोगी शिवसेना 124 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. इसके अलावा बीजेपी के निशान पर 14 गठबंधन उम्मीदवार भी चुनाव मैदान में हैं.

इसी तरह कांग्रेस 147 और नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (NCP) 121 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) ने 101 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी 16, मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी आठ सीटों पर चुनाव लड़ रही है.


 

महाराष्ट्र में उम्र के आधार पर मतदाताओं की बात करें तो 18 से 25 साल के वोटर्स की संख्या 1,06,76,013 है. 25 से 40 साल के मतदाताओं की संख्या 3,13,13,396 और 40-60 साल के वोटर्स की संख्या 3,25,39,026 है. जबकि 60 साल से ज्यादा उम्र के मतदाताओं की संख्या 1,51,93,584 है.मतदाताओं की संख्या के हिसाब से सबसे बड़ी विधानसभा सीट पनवेल है जहां 5,54,827 मतदाता हैं. वर्धा सबसे छोटी विधानसभा सीट है, जहां पर 2,77,980 मतदाता हैं.

https://www.youtube.com/watch?v=N3taJAegYAA&t=94s

About News10India

Check Also

Maharasthra में ‘कैश फॉर वोट’ का विवाद, BJP नेता विनोद तावड़े ने आरोपों को झूठा बताया !

Written By : Amisha Gupta महाराष्ट्र में विधानसभा चुनावों से एक दिन पहले ‘कैश फॉर …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com