भारतीय बैडमिंटन स्टार परूपल्ली कश्यप और बी साई प्रणीत दोनों गुरुवार को यहां चाइना ओपन की पुरुष एकल स्पर्धा के दूसरे दौर से बाहर हो गए। प्रणीत ने डेनमार्क के चौथे वरीय एंडर्स एंटोनसेन के खिलाफ एक घंटे 24 मिनट तक चुनौती पेश की, लेकिन 11वीं रैंकिंग पर काबिज भारतीय को 20-22, 22-20, 21-16 से हार का मुंह देखना पड़ा। इससे पहले कश्यप डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसेन से सीधे गेम में हारकर बाहर हुए। विश्व रैंकिंग में 25वें स्थान पर काबिज कश्यप को सातवीं वरीयता प्राप्त एक्सेलसेन ने महज 43 मिनट में 21-13, 21-19 से हराया।
इस साल कश्यप दूसरी बार एक्सेलसेन से हारे हैं। उन्हें मार्च में इंडिया ओपन में भी इसी प्रतिद्वंद्वी ने हराया था। पूर्व राष्ट्रमंडल खेल चैंपियन कश्यप इंडिया ओपन और कोरिया ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचे थे। सत्विसाईराज रंकीरेड्डी और अश्विनी पोनप्पा की मिश्रित युगल जोड़ी का सफर भी समाप्त हो गया।
गैरवरीयता प्राप्त भारतीय जोड़ी को दक्षिण कोरिया के सियो सेयुंग जाए और चाये युजुंग की पांचवीं वरीय जोड़ी से 21-23, 16-21 से पराजय मिली। सिंधु और साइना जैसी दिग्गज पहले दौर में ही बाहर हो चुकी हैं। अब शाम को सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी युगल में अपनी दावेदारी पेश करेंगे।
https://www.youtube.com/watch?v=qVmmPB9kSxo