दो दिनों की राहत के बाद आज से सड़कों पर एक बार फिर वाहनों के लिए ODD – EVEN योजना लागू कर दी जाएगी। बुधवार सुबह आठ बजे के बाद अगर ODD नंबर के वाहन सड़कों पर चलते हैं तो उनके चालकों को विषम परिस्थितियों से गुजरना पड़ेगा। पिछले छह दिनों के दौरान नियमों की अनदेखी करने वाले करीब 3000 वाहनों के चालान काटे जा चुके हैं।
ODD विषम लागू होने के साथ साथ नियमों की अनदेखी करने वालों पर जुर्माना की राशि भी 2000 से बढ़ाकर 4000 रुपये कर दी गई है। वाहन मालिकों को इस दौरान किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए उन्हें जागरूक भी किया जा रहा है।
नियमों की अनदेखी करने वालों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस, परिवहन और राजस्व विभाग की 600 से अधिक टीमें मुस्तैद हैं। योजना के लागू होने के बाद टीमें लगातार नियमों को सख्ती से लागू करवाने में जुटी है।
अब बच्चिों को स्कूल पहुंचा रहीं मम्मियां :-
EVEN विषम योजना में महिलाओं को मिली राहत का फायदा उनके पतियों को भी मिल रहा है क्योंकि महिला चालक किसी भी दिन अपना वाहन चालक चला सकती है और इसलिए बच्चियों को स्कूल पहुंचाने की जिम्मेदारी पिता से हटकर अब उन पर आ गई है। हालांकि 12 साल से कम आयु की लड़कियां वाहन में हैं तो उन्हें नहीं रोका जा रहा है जबकि यह राहत 12 साल से बड़े लड़कों के मामले में नहीं है।
https://www.youtube.com/watch?v=6sIW984_VNI