जम्मू-कश्मीर में जिला विकास परिषद के पहले चुनावों को लेकर जनादेश साफ हो चुका है। बीजेपी ने प्रदेश में गुपकार गठबंधन को कड़ी टक्कर देते हुए 75 सीटों पर कब्जा हासिल किया है। फारुक अब्दुल्ला की अगुवाई में सात दलों के गुपकार गठबंधन को 112 सीटों पर जीत हासिल हुई है। जबकि कांग्रेस 26 सीटें अपने खाते में दर्ज करने में कामयाब हुई है। वहीं जम्मू-कश्मीर में शानदार प्रदर्शन के बाद बीजेपी में काफी उत्साह दिख रहा है।
डीडीसी चुनावों में जीत दर्ज करने के साथ साबित हो गया है कि बीजेपी जम्मू-कश्मीर की राजनीति में पूरी तरह से पैठ बना चुकी है और वोटर्स भी पार्टी का साथ दे रहे हैं। मोदी सरकार ने अनुच्छेद 370 पर जो फैसला किया था उसके समर्थन को लेकर भी प्रदेश की जनता ने स्थिति साफ कर दिया है।
जम्मू कश्मीर चुनाव आयोग की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक बीजेपी ने 4,87,364 वोट हासिल किए हैं।
इन चुनावों की जिम्मेदारी बीजेपी ने युवा नेता माने जाने वाले केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री और हिमाचल प्रदेश से सांसद अनुराग ठाकुर को सौंपी थी। जम्मू-कश्मीर में डीडीसी चुनावों में बड़ी कामयाबी मिलने पर बीजेपी प्रभारी अनुराग ठाकुर ने कहा कि बीजेपी का वोट शेयर 38.74% है और गुपकार गैंग का कुल वोट 32.96% है। बीजेपी को कुल 4,87,364 वोट मिले और NC, PDP और कांग्रेस का कुल वोट मिलाकर 4,77000 है जो बीजेपी के वोट से काफी कम है।
वहीं केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा, ‘DDC चुनाव में लोकतंत्र की जीत हुई, लोगों की आशा की जीत हुई और पीएम मोदी जी ने जो कश्मीर के लिए सोचा ये उसकी जीत है। इस चुनाव में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनकर सामने आयी है। BJP को 75 सीटें मिली, नेशनल कांफ्रेंस को 67 सीट,PDP को 27 और कांग्रेस को 26 सीट मिली हैं।
डीडीसी चुनावों की कामयाबी से ना सिर्फ बीजेपी में खुशी का माहौल है बल्कि वोटर्स का साथ मिलने से आत्मविश्वास भी देखने को मिल रहा है। इन चुनावों के नतीजों ने साफ कर दिया है कि प्रदेश की जनता ना सिर्फ बीजेपी की नीतियों से खुश दिख रही है बल्कि प्रदेश को लेकर किए गए बड़े फैसलों में सरकार का साथ भी दे रही हैं।