जब भारत मे आधी रात हो रही थी तो अमेरिका में जमकर बवाल मचा हुआ था। ट्रम्प समर्थकों ने इस दौरान जमकर बवाल किया उन्होंने सीनेट में घुसकर कब्जा करने की कोशिश भी की जिसमे गोलीबारी भी हुई इस दौरान 4 ट्रम्प समर्थको की भी मौत हो गयी। आपको बता दें इसकी निंदा तमाम नेताओ द्वारा की गई जो बाइडेन, कमला हैरिस, ओबामा ने इसकी कड़ी निंदा की।
ट्रम्प लगातार चुनाव में चोरी का लगाते रहे है आरोप
गौरतलब है जबसे ट्रम्प चुनाव हारे है तब से ही ट्रम्प लगातार चुनावों के नतीज़ों पर सवाल खड़े कर रहे है। वह बार बार चुनाव में चोरी का आरोप लगाते आए है। जब ट्रम्प समर्थकों ने अमेरिकी सीनेट में कब्जा करने की कोशिश की तो ट्रम्प ने एक वीडियो जारी किया जिसमें उन्होंने लोगो से शांतिपूर्ण घर वापस लौट जाने को कहा हालांकि उस वीडियो को ट्विटर द्वारा हटा दिया गया क्योंकि ट्रम्प ने फिर से उस वीडियो में चुनाव को लेकर झूठे दावे किए थे जिसके चलते उस वीडियो को हटाना पड़ा।
दुनिया भर से हो रही है निंदा
भारत के प्रधानमंत्री पीएम मोदी ने इस घटना पर दुख व्यक्त किया है उन्होंने कहा कि सत्ता का ट्रांसफर सही ढंग से होना चाहिए आपको बता दें पीएम मोदी ही नही बल्कि ब्रिटेन के पीएम, कनाडा के पीएम, ऑस्ट्रेलिया के पीएम, न्यूजीलैंड की पीएम इन सभी ने इस घटना पर दुख व्यक्त किया है। और अमेरिका में शांति बनाए रखने की अपील की है। अब देखना यह होगा कि कब लोग शांति बनाएंगे और घर को लौटेंगे।