भारत में कोरोना टीकाकरण को लेकर तैयारियां तेजी से चल रही हैं। वहीं कोविड वैक्सीनेशन को लेकर केंद्र सरकार की तरफ से जानकारी दी गई है कि लोगों तक वैक्सीन पहुंचाने की कार्ययोजना तैयार है। वहीं कल देश के सभी जिलों में कोरोना वैक्सिनेशन का ड्राई रन किया जाएगा। इसे लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने सभी राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ वर्चुअली बैठक की। बैठक के बाद स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि देश में कोरोना वैक्सीन को लेकर सभी तैयारियों पूरी की जा चुकी हैं। साथ ही दोनों ही वैक्सीन सप्लाई के लिए तैयार हैं। इसके अलावा उन्होंने कहा कि हमें किसी भी तरह की अफवाह से बचना चाहिए।
डॉक्टर हर्षवर्धन ने कहा कि हमें अपने कोविड योद्धाओं की सराहना करनी चाहिए।स्वास्थ्य कर्मचारियों और वैज्ञानिकों की सेवाओं को हम सलाम करते हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने कहा कि कोरोना वैक्सीन के शोध से लेकर वैक्सीन बनाने तक में हमने बहुत लंबी यात्रा की है।दो कोरोना वैक्सीन को देश में मंजूरी मिल चुकी है। देश में जल्द ही वैक्सीनेशन की प्रक्रिया शुरू करेंगे। इसके अलावा हम कल पूरे भारत कल से ड्राई रन शुरू करने जा रहे हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने बताया कि हमारी टीम ने 28 और 29 दिसंबर को चार राज्यों में दो दिनों के लिए ड्राई रन किया था। इसके बाद 2 जनवरी को सभी राज्यों के 285 जिलों में ड्राई रन चलाया गया। अब हम कल एक बार फिर कोरोना वैक्सीन का ड्राइ रन शुरू करने जा रहे हैं।