Breaking News
Home / ताजा खबर / अमित शाह का कांग्रेस पर हमला, पूछा-आपने किसानों को क्यों नहीं दिए 6 हजार रुपये सालाना’

अमित शाह का कांग्रेस पर हमला, पूछा-आपने किसानों को क्यों नहीं दिए 6 हजार रुपये सालाना’

दिल्ली की सीमाओं पर किसानों का आंदोलन लगातार जारी है। वहीं किसानों के आंदोलन को लेकर सियासी वार पलटवार का दौर लगातार जारी है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने किसान आंदोलन को लेकर कांग्रेस पर तीखा पलटवार किया है। गृह मंत्री अमित शाह ने कर्नाटक के बागलकोट में एक रैली के दौरान कांग्रेस जमकर हमला किया है। अमित शाह ने कांग्रेस से पूछा है कि आखिर उसने किसानों को सालाना 6 हजार रुपये क्यों नहीं दिए। इस दौरान अमित शाह ने एक बार फिर से कहा कि नए कृषि कानूनों से किसानों की आमदनी बढ़ेगी। दरअसल केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कर्नाटक के दो दिनों के दौरे पर हैं।

अपने संबोधन के दौरान अमित शाह ने कहा कि मैं कांग्रेस के नेताओं से पूछना चाहता हूं जो किसानों के पक्ष में बात कर रहे हैं। आपने किसानों को 6,000 रुपये प्रति वर्ष क्यों नहीं दिए या जब आप सत्ता में थे तब प्रधानमंत्री आवास बीमा योजना या संशोधित इथेनॉल नीति क्यों नहीं बनाई? मैं बताता हूं, क्योंकि आपका इरादा सही नहीं था।

अमित शाह ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार किसानों के हित में लगातार काम कर रही है। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार किसानों के कल्याण के लिए काम करने के लिए प्रतिबद्ध है। तीनों कृषि कानून किसानों की आय को कई गुना बढ़ाने में मददगार साबित होंगे। इन कानूनों की वजह से ही किसान अब देश और दुनिया में कहीं भी अपने कृषि उत्पाद बेच सकते हैं।

About Sakhi Choudhary

Check Also

मोदी सरकार का नारा लगाने वाली मुस्लिम महिला के साथ मारपीट मामले में केस दर्ज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से प्रभावित होकर भाजपा का …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com