Breaking News
Home / ताजा खबर / गुजरात में फुटपाथ पर सो रहे मजदूरों को ट्रक ने कुचला, 13 की मौत

गुजरात में फुटपाथ पर सो रहे मजदूरों को ट्रक ने कुचला, 13 की मौत

गुजरात के सूरत में बड़ा हादसा सामने आया है। कोसाम्बा इलाके में हुए इस हादसे में 13 लोगों की मौत की खबर है। दरअसल ये लोग रात के वक्त सड़क के पास सो रहे थे। इसी बीच एक बेकाबू ट्रक ने इन लोगों को कुचल दिया। हादसे में मौके पर ही 13 मज़दूरों की मौत हो गई है। पुलिस की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक ये सभी मजदूर राजस्थान के रहने वाले थे। पुलिस की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि ये सभी मजदूर राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के कुशलगढ़ के रहने वाले थे। पुलिस अधिकारियों ने हादसे को लेकर जानकारी दी कि ट्रक गन्ने से लदे एक ट्रैक्टर से टकरा गया था। इसके बाद ट्रक बेकाबू हो कर फुटपाथ पर चढ़ गया जहां पहले से कुछ प्रवासी मजदूर सो रहे थे। हादसे के वक्त फुटपाथ पर 18 लोग सो रहे थे। घटनास्थल पर ही 12 लोगों की मौत हो गई जबकि एक की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हुई है। हादसे में कई लोग गंभीर रूप से जख्मी भी हुए हैं। इन सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे में जान गंवाने वाले लोगों की मौत पर दुख जाहिर किया है। साथ ही पीएम मोदी ने आर्थिक मदद का भी ऐलान किया है।  मृतकों के परिवारों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की गई है। इसके अलावा हादसे में घायल हुए लोगों को 50-50-50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी।

हादसे को लेकर गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने भी मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपये की आर्थिक मदद का ऐलान किया है। इसके अलावा राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बांसवाड़ा हादसे को लेकर दुख जाहिर किया है। साथ ही घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की।

About Sakhi Choudhary

Check Also

मोदी सरकार का नारा लगाने वाली मुस्लिम महिला के साथ मारपीट मामले में केस दर्ज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से प्रभावित होकर भाजपा का …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com