शुक्रवार को दिल्ली में इजरायली दूतावास के पास एक धमाका हुआ था. जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई. जांच में उन्हें कई बड़े सबूत भी मिले हैं.बता दें कि पुलिस को घटनास्थल पर 2 संदिग्धों के जाने की जानकारी मिली है. साथ ही उन्हें मौके से एक लिफाफा भी बरामद हुआ है. जिसमें इजरायल के बारे में लिखा है.
वहीं इस धमाके को लेकर इजरायल के राजदूत रॉन मलका ने एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में हुआ ये धमाका एक आतंकी हमला था. और इस धमाके का निशाना इजरायली दूतावास था.सूत्रों की मानें तो दिल्ली पुलिस उस कैब की पहचान कर ली है. जिसमें से दो संदिग्ध घटनास्थल पर पहुंचे थे. अब जल्द ही दोनों का पता लगा लिया जाएगा.
दिल्ली में अचानक हुए इस धमाके के बाद दिल्ली के साथ साथ महाराष्ट्र और यूपी में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. वहीं मुंबई में सरकारी दफ्तरों, रेलवे स्टेशनों और धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर दिए गए है.