यूपी एसटीएफ ने हाथरस में जातीय दंगा भड़काने की साजिश के आरोपी रऊफ शरीफ को केरल से गिरफ्तार किया था। उसे हाल ही इसी मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत गिरफ्तार किया था। जिसके बाद उसे केरल से यूपी शिफ्ट किया गया था। रऊफ पीएफआई की छात्र विंग का पदाधिकारी है और इस पर हाथरस में जातीय दंगा भड़काने के लिए अपने साथियों को फंडिंग करने का आरोप है। दरअसल हाथरस कांड में हिंसा की साजिश रचने के आरोपों में एसटीएफ ने मथुरा से सिद्दीक कप्पन, अतीकुर्रहमान, आलम और मसूद को भी गिरफ्तार किया था
उत्तर प्रदेश एसटीएफ की टीम ने एक बार फिर दिल्ली की शाहीन बाग इलाके में छापेमारी की है…यूपी एसटीएफ ने शाहीन बाग में स्थित पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के ऑफिस पर छापा मारा है…दरअसल हाथरस कांड को लेकर हिंसा भड़काने की साजिश के मामले में पीएफआई के सदस्यों की भूमिका सामने आई थी…जिसके बाद से ही यूपी एसटीएफ लगातार इस संगठन पर शिकंजा कस रही है…इससे पहले भी कुछ ही दिन पहले इसी दफ्तर में यूपी एसटीएफ की टीम ने सर्च ऑपरेशन चलाया था..आज नोएडा यूनिट की टीम शाहीन बाग में पीएफआई के ऑफिस पर छानबीन कर रही है…
दरअसल इससे पहले यूपी एसटीएफ ने हाथरस में जातीय दंगा भड़काने की साजिश के आरोपी रऊफ शरीफ को केरल से गिरफ्तार किया था। उसे हाल ही इसी मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत गिरफ्तार किया था। जिसके बाद उसे केरल से यूपी शिफ्ट किया गया था। रऊफ पीएफआई की छात्र विंग का पदाधिकारी है और इस पर हाथरस में जातीय दंगा भड़काने के लिए अपने साथियों को फंडिंग करने का आरोप है। दरअसल हाथरस कांड में हिंसा की साजिश रचने के आरोपों में एसटीएफ ने मथुरा से सिद्दीक कप्पन, अतीकुर्रहमान, आलम और मसूद को भी गिरफ्तार किया था।
पीएफआई की भूमिका सिर्फ हाथरस दंगों में ही नहीं बल्कि नागरिकता कानून को लेकर हुई हिंसा भड़काने में भी उजागर हुई थी. जिसे लेकर उत्तर प्रदेश एसटीएफ लगातार इस संगठन पर शिकंजा कस रही है।
Tags Delhi shahin baag National News Up at
Check Also
JNU के बाद अब Jamia में भी ऑनलाइन कक्षाएं, छात्र इस तारीख से करेंगे कैंपस में प्रवेश
Written By : Amisha Gupta दिल्ली स्थित जामिया मिल्लिया इस्लामिया (Jamia Millia Islamia) विश्वविद्यालय ने …