भारत में त्योहारों का सीजन शुरू हो चुका है। सितंबर महीने में होने वाले हरतालिका तीज और गणेश चतुर्थी का त्योहार मनाया जाएगा। बता दें कि हरतालिका तीज सितंबर की 9 तारीख और गणेश चतुर्थी सितंबर की 10 तारीख को मनाई जाएगी।
बाकी त्योहारों के अनुसार ही इन त्योहारों पर भी भारत के कई राज्यों में बैंक को बंद रखा जाता है।
यह भी पढ़ें: ‘पैसे का मोह अनमोल’, खाते में आए 5.5 लाख रुपए कहा प्रधानमंत्री मोदी ने दिए हैं,वापिस क्यों करूँ
बैंक ऑफ इंडिया के कैलेंडर के अनुसार भारत देश में अलग-अलग भागों में होने वाले अलग-अलग तरह के त्योहारों की वजह से गुरुवार शुक्रवार शनिवार और रविवार को बैंकों में छुट्टी देने का निर्णय लिया गया है।
बता देगी 9 सितंबर 2021 को बैंकों में हरतालिका तीज के शुभ अवसर की वजह से छुट्टी रहेगी। यह छुट्टी गंगटोक में रहेगी।
इसके अलावा देश के कई शहरों में शुक्रवार यानी 10 सितंबर 2021 को गणेश चतुर्थी की वजह से छुट्टी रहेगी इस दिन चेन्नई, हैदराबाद, मुंबई, नागपुर, पणजी, अहमदाबाद और भुवनेश्वर में अवकाश रहेगा। इसके साथ ही गणेश चतुर्थी के दूसरे दिन पणजी में अवकाश रहेगा और हफ्ते का दूसरा शनिवार होने के कारण देश की सभी बैंक शाखाएं बंद रहेंगी। रविवार यानी 12 सितंबर 2021 को अवकाश रहेगा।
बता दें कि सितंबर महीने में सबसे लंबी छुट्टी होगी जिसमें कि 4 दिन लगातार बैंक बंद रहेंगे। इसके अलावा 25 सितंबर को चौथे शनिवार होने की वजह से अवकाश रखा जाएगा वहीं 19 सितंबर और 26 सितंबर को रविवार की छुट्टी रहेगी।
News10india में आपका स्वागत है। देश विदेश की अन्य खबरों के लिए जुड़ें news10india.com से
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे News10India WhatsApp Network Join करें।