पबजी की दुनिया मे युवा इस कदर से दीवाने है की पूछिये मत । छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से एक कहानी सामने आई है। यहां सरगुजा के शंकरघाट सोनपुर कला के रहने वाले 19 वर्षीय युवक वासु विश्वकर्मा ने खुद की कहानी रच डाली, वो भी किडनैपिंग वाली । अपने फोन से ही घर वालों को अपनी बिन कपड़ों की हाथ-पैर बंधी तस्वीर भेजा और उनसे फिरौती मांग बैठा। इतना ही नहीं जब मामला पुलिस के हाथ लगी तो कहानी खुल कर सामने आई, जिसके बाद युवक एक होटल के कमरे से पकड़ा गया।
फोन आने के बाद घरवालों ने पुलिस से संपर्क किया
पुलिस के मुताबिक, वासु 10 दिसंबर को सुबह नौ बजे घर से निकला था। इसके बाद वह घर लौटा ही नही । 11 दिसंबर को परिजनों के पास वासु के नंबर से फोन आया था जिसमे फिरौती की मांग की गई, उसके बाद परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। शिकायत पहुंचते ही पुलिस ने कार्यवाही शुरू की।
वासु विश्वकर्मा ने बहुत ही शातिर ढंग से अपनी किडनैपिंग की कहानी रची थी। सबसे पहले वह एक होटल के कमरे में छिप गया और आवाज बदलकर घर पर फोन किया कि आपके बेटे का अपहरण हो गया है, अगर लड़का जिंदा चाहिए तो चार लाख रुपये दो। उसके बाद उसने अपने ही नंबर से घर वालों को एक तस्वीर भेजी। जिसमे वह बिन कपड़ों के दिख रहा है और हाथ-पैर भी बंधे हुए हैं। बिल्कुल फिल्मी कहानी की तरह युवक ने अपनी कहानी रची थी लेकिन गलती बस यही करदी की अपने नंबर का इस्तेमाल किया। जब पुलिस ने नंबर को ट्रेस किया तो लोकेशन बिलासपुर के सिविल लाइन इलाके की निकली, इसके बाद पुलिस ने होटल में दबिश दी, जहां लड़का नवाबों की तरह रह रहा था।
चार लाख लगाकर एक करोड़ कमाने का सपना
सरगुजा जिल के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला ने बताया कि पूछताछ के दौरान युवक ने कबूल किया कि वह पबजी खेलता था। चार लाख की फिरौती भी उसने पबजी के लिए ही मांगी थी, वह चार लाख रुपये लगाकर 1 करोड़ रुपये कमाने का सपना देख रहा था। इस दौरान उसने अपनी बाइक भी बेच दी। पुलिस अब युवक पर फर्जी मुकदमा दर्ज करवाने के खिलाफ कार्रवाई करेगी।