जम्मु-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद चले एकाउंटर को लेकर सुरक्षाबलों की तरफ से प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में CRPF, जम्मु-कश्मीर के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए। चिनार कॉर्प्स के लेफ्टिनेंट जनरल केजीएस ढिलौन्न, श्रीनगर के आईजी एसपी पाणी, CRPF के आईजी जुल्फिकार हसन और GoC विक्टर फोर्स के मेजर जनरल मैथ्यू शामिल थे।
NEWS 10 INDIA की लेटेस्ट खबरें और अपडेट्स जानने के लिए आप हमारे FACEBOOK पेज को लाइक करना ना भूलें। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें ।
इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में चिनार कॉर्प्स के लेफ्टिनेंट जनरल केजीएस ढिलौन्न ने कहा कि हम लोग पिछले काफी समय से जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों पर नजर बनाए हुए हैं। जैश के आतंकियों ने ही पुलवामा में आतंकी हमला किया था। हमने 100 घंटे के अंदर घाटी के मौजूद जैश की लीडरशिप को खत्म कर दिया है।
KJS Dhillon, Corps Commander of Chinar Corps, Indian Army: Our focus is clear on counter-terrorism operations. We are very clear that anyone who enters Kashmir Valley will not go back alive. pic.twitter.com/hSXmPoPmwb
— ANI (@ANI) February 19, 2019
इसके साथ ही घाटी में मौजूद सभी आतंकियों को चुनौती दी गई है कि वो जल्द ही सरेंडर कर दे। अगर आतंकी सरेंडर नही करते है तो वो सभी मारे जाएंगे। सेना की तरफ से आए बयान में कहा गया की जैश-ए-मोहम्मद पाकिस्तान का बच्चा है। कश्मीर में नजाने कितने गाजी आए और कितने गए।
NEWS 10 INDIA की खबरों को और अधिक विस्तार से जानने के लिए अब आप हमें Twitter पर भी फॉलो कर सकते है । क्लिक करें नीचे दिए लिंक पर ।
आपको बता दें कि पुलवामा हमले के बाद वहां पर एक ऑपरेशन चलाया गया था। जिसमें पुलवामा आतंकी हमले के मास्टरमाइंड गाजी राशिद को मार गिराया था। इस मुठभेड़ से तीन आतंकी मारे गए थे। जबकि सेना के 5 जवान भी शहीद हो गए थे।
यह भी देखें
https://www.youtube.com/watch?v=rSmV3Vu_IGE