Breaking News
Home / ताजा खबर / उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022:बसपा ने आगरा की दो विधानसभा सीटों पर बदले प्रत्याशी

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022:बसपा ने आगरा की दो विधानसभा सीटों पर बदले प्रत्याशी

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले बसपा ने आगरा की दो विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी बदले हैं।आपको बता दें कि बसपा ने आगरा जिले की एत्मादपुर विधानसभा सीट से सर्वेश बघेल का टिकट काटकर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश बघेल को प्रत्याशी बनाया है।इसी तरह से आगरा उत्तर से कांग्रेस छोड़कर आए शब्बीर अब्बास को मुरारी लाल गोयल पेंट की जगह प्रत्याशी बनाया गया है।वहीं मुस्लिम बहुल आगरा दक्षिण सीट की जगह वैश्य बहुल आगरा उत्तर सीट से बसपा का मुस्लिम प्रत्याशी को उतारना राजनीतिक दलों को भी चौंका गया है।बता दें कि बसपा कार्यालय की ओर से बुधवार रात को नई प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी गई है।

आपको बता दें कि बसपा सेक्टर प्रभारी गोरेलाल जाटव के घर पर बुधवार सुबह से ही प्रत्याशियों का जमावड़ा लगा रहा।सभी लोग बी फॉर्म लेने के लिए पहुंचे थे,लेकिन आगरा उत्तर से मुरारीलाल गोयल एत्मादपुर से सर्वेश बघेल तथा खेरागढ़ से गंगाधर कुशवाहा को बी फॉर्म नहीं दिया गया हैं।

इस दौरान हंगामा शुरू हुआ तो इस बात पर बसपा सेक्टर प्रभारी गोरेलाल ने दो घंटे का समय मांगा था और इंतजार करने को कहा था।जिसके बाद दोपहर में नामांकन का समय खत्म होने के बाद शाम को तय हो गया कि प्रत्याशियों में फेरबदल होना तय है।वहीं रात में बसपा ने अपने प्रत्याशियों में बदलाव की सूची जारी की है,जिसमें आगरा से एत्मादपुर और आगरा उत्तर के प्रत्याशियों को बदला गया है।

गौरतलब है कि एत्मादपुर और आगरा उत्तर सीट पर बसपा की ओर से चार दिन के अंदर बदलाव करने से बसपा कार्यकर्ताओं में असमंजस की स्थिति है। वहीं संगठन से जुड़े लोग भी पार्टी की नीति नहीं समझ पा रहे कि जो प्रत्याशी घोषित किये गए हैं,उनके जनसंपर्क के कार्यक्रम लगाएं या फिर नहीं।बता दें कि खेरागढ़ पर गंगाधर कुशवाहा को भी बी फॉर्म नहीं दिया गया है,जिससे खेरागढ़ पर भी बदलाव की चर्चा है।इसके अलावा भाजपा को छोड़कर आए क्षत्रिय समाज के नेता का नाम यहां पर आगे आ रहा है।

इसके साथ ही प्रत्याशियों की घोषणा के बाद से ही आक्रोशित अग्रवाल समाज ने पहले भाजपा द्वारा टिकट न दिए जाने को लेकर नाराजगी जाहिर की और उसके बाद से ही बसपा के आगरा उत्तर से प्रत्याशी बनाए गए मुरारी लाल गोयल नाराज अग्रवाल समाज के लोगों से संपर्क में जुट गए है,लेकिन 100 घंटे के भीतर बसपा ने उनका टिकट काटा है ,तो अग्रवाल समाज में आक्रोश फैल गया है।बता दें कि इससे पहले खेरागढ़ में भाजपा ने अपने मौजूदा विधायक महेश गोयल का टिकट काट दिया थाजिसे लेकर वैश्य समाज के लोगों ने भाजपा नेतृत्व से नाराजगी जाहिर की हुई थी।

About P Pandey

Check Also

JNU के बाद अब Jamia में भी ऑनलाइन कक्षाएं, छात्र इस तारीख से करेंगे कैंपस में प्रवेश

Written By : Amisha Gupta दिल्ली स्थित जामिया मिल्लिया इस्लामिया (Jamia Millia Islamia) विश्वविद्यालय ने …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com