Breaking News
Home / ताजा खबर / उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा-नोएडा आने से डरते थे पहले के मुख्यमंत्री

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा-नोएडा आने से डरते थे पहले के मुख्यमंत्री

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार की दोपहर नोएडा के गौतम बुद्ध नगर पहुंचे थे।इस दौरान उन्होंने राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान के कोविड कंट्रोल रूम का जायजा लिया है और इसके साथ ही मरीजों को दी जा रहीं चिकित्सीय सुविधाओं को परखा है।सीएम योगी ने बिना नाम लिए प्रेसवार्ता के दौरान अखिलेश यादव और मायावती पर निशाना साधा है।

नोएडा आने से डरते थे पहले के मुख्यमंत्री-योगी

इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यहां पर आना मेरे लिए इसलिए और भी जरूरी हो जाता है क्योंकि पूर्ववर्ती मुख्यमंत्रीगण यहां पर आने से संकोच करते थे।उनको यहां आने से सत्ता से बाहर हो जाने डर लगता था।उनके लिए स्वयं का जीवन और सत्ता महत्वपूर्ण होती थी।लेकिन जनता के हितों के लिए उनके आर्थिक उन्नयन के लिए इन नेताओं के पास एजेंडा नहीं था और इसलिए वह ऐसा करते थे।मुझे कई बार यहां आने का मौका मिला है।

ख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने क्या कहा,जानिए?

इसके अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोरोना प्रबंधन के दौरान यहां अलग-अलग समय पर आने का मौका मिला है।सरकार ने कोविड से जुड़े मामलों की देखभाल के लिए इंटीग्रेटेड कोविड कंट्रोल सेंटर भी बनाए हैं।जिनके माध्यम से निगरानी समितियों से संवाद बनाकर डोर टू डोर स्क्रीनिंग के कार्यक्रम को तेजी से बढ़ाया जा रहा है और इसके साथ ही इससे टीकाकरण के अभियान को भी गति मिल रही है।

About P Pandey

Check Also

JNU के बाद अब Jamia में भी ऑनलाइन कक्षाएं, छात्र इस तारीख से करेंगे कैंपस में प्रवेश

Written By : Amisha Gupta दिल्ली स्थित जामिया मिल्लिया इस्लामिया (Jamia Millia Islamia) विश्वविद्यालय ने …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com