Breaking News
Home / राजनीति / बहाल होगी Rahul की सांसदी, लड़ सकेंगे 2024 का चुनाव

बहाल होगी Rahul की सांसदी, लड़ सकेंगे 2024 का चुनाव

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को मोदी सरनेम मामले में सुप्रिम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। राहुल गांधी की सजा पर सुप्रीम कोर्ट ने फिलहाल रोक लगा दी है। सुनवाई के दौरान सर्वोच्य अदालत ने कहा कि वो जानना चाहता है कि राहुल गांधी को अधिकतम सजा क्यों दी गई। अगर जज ने राहुल को 1 साल 11 महीने की सजा दी होती तो राहुल गांधी संसद की सदस्यता से अयोग्य नहीं घोषित होते।

आप को बता दें, कोर्ट ने सुनवाई के दौरान कहा कि उनकी (Rahul Gandhi) दो साल की सजा पर फिलहाल रोक रहेगी। अब सुप्रीम कोर्ट से सजा पर रोक के बाद राहुल की सांसदी बहाल हो सकती है और संसद के मानसून सत्र में हिस्सा भी ले सकते हैं।

गौरतलब हैं कि सूरत की अदालत राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को दो साल की सजा सुनाई थी। जिसके बाद उन्हें लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य ठहरा दिया गया था। इस फैसले से यह तो साफ हैं कि राहुल की सांसदी तो बहाल होगी साथ ही अगले साल होने वाला लोकसभा चुनाव में भी भाग ले सकेंगे। इस फैसले पर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि यह खुशी का दिन है। मैं आज ही लोकसभा अध्यक्ष को पत्र लिखूंगा और बात करूंगा।

About News Desk

Check Also

“अमेरिका में कुलीनतंत्र आकार ले रहा है” – जो बिडेन ने विदाई भाषण में कहा

अरबपति एलन मस्क और अन्य उद्योगपतियों के साथ डोनाल्ड ट्रम्प के घनिष्ठ संबंधों का उल्लेख …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com