Breaking News
Home / ताजा खबर / Bihar: मोतिहारी मे जुलुस पर पथराव के बाद दो पक्ष आपस मे भिड़े

Bihar: मोतिहारी मे जुलुस पर पथराव के बाद दो पक्ष आपस मे भिड़े

बिहार (Bihar) में सोमवार को नागपंचमी के शुभ अवसर पर महाविरी जुलुस निकाले गए। लेकिन कुछ जगहों पर इस जुलुस के दौरान हिंसा की खबरें सामने आई हैं। बिहार के बगहा और मोतिहारी में तीन जगह मेहसी, कल्याणपुर, और थरपा में महाविरी जुलूस के दौरान दो पक्षों में टकराव हुआ।

मीडिया रिपोर्ट की माने तो बगहा के रतनमाला से महावीरी अखाडे ने जुलूस निकाला था। जिसके दौरान उपद्रवियों ने जुलूस पर पथराव शुरू कर दिया। इसके बाद दोनों पक्षों में हिंसा शुरू हो गई। बाइको को आग लगा दी गई और दुकानो में तोड़फोड की गई। पथराव के बाद दोपहर तीन बजे से ही बगहा- बेतिया मुख्य मार्ग पर शाम सात बजे तक आना-जाना बंद रहा।

पथराव में बिहार (Bihar) पुलिस के सिपाही हरीश राम, धर्मेंद्र, वीरेंद्र मिश्र, होमगार्ड नगीना यादव, मीडियाकर्मी मुन्ना राज के अलावा दीनदयाल नगर निवासी भगवान चौधरी, बनकटवा निवासी गोलू कुमार, रतनमाला निवासी पहवारी प्रसाद, राधेश्याम मांझी, बगहा निवासी आयुष कुमार समेत करीब 12 लोग जख्मी हो गए।

By: Nidhi

About News Desk

Check Also

Maharasthra में ‘कैश फॉर वोट’ का विवाद, BJP नेता विनोद तावड़े ने आरोपों को झूठा बताया !

Written By : Amisha Gupta महाराष्ट्र में विधानसभा चुनावों से एक दिन पहले ‘कैश फॉर …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com