Breaking News
Home / ताजा खबर / MP Election: खरगे का चुनावी एलान होगी जातिगत जनगणना, 500 रुपये में मिलेगा सिलेंडर

MP Election: खरगे का चुनावी एलान होगी जातिगत जनगणना, 500 रुपये में मिलेगा सिलेंडर

लोकसभा चुनाव से पहले मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव (MP Election) होंगे जिसको ले कर सभी पार्टीयों ने कमर कस ली है। मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सतना में एक रैली को संबोधित किया।

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि हमारी सरकार बनने पर किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा। एलपीजी सिलेंडर सिर्फ 500 रुपये में मिलेगा। महिलाओं को हर महीना 1500 रुपये दिया जाएगा। इसके अलावा सरकारी कर्मियों के लिए पुरानी पेंशन योजना लाई जाएगी। 100 यूनिट तक बिजली बिल नहीं लिया जाएगा। खरगे ने इस दौरान ये भी कहा कि अब हमारी कार्यसमिति में पिछड़े वर्ग के 6 लोग हैं।

 खरगे ने ये भी कहा कि कांग्रेस की सरकार (MP Election) बनने पर राज्य में जातिगत जनगणना होगी। इसके अलावा 500 रुपये में एलपीजी सिलेंडर मिलेगा। इसके साथ ही खरगे ने कहा कि पीएम ने हिंसा प्रभावित मणिपुर के लोगों के लिए कुछ नहीं किया। उन्होंने आगे कहा कि पीएम मोदी ने अनुसूचित जाति के लिए पूजनीय संत रविदास के 100 करोड़ रुपये के मंदिर की सागर में आधारशिला रखी, लेकिन दिल्ली में मूर्ति को ध्वस्त कर दिया गया।

About News Desk

Check Also

“अमेरिका में कुलीनतंत्र आकार ले रहा है” – जो बिडेन ने विदाई भाषण में कहा

अरबपति एलन मस्क और अन्य उद्योगपतियों के साथ डोनाल्ड ट्रम्प के घनिष्ठ संबंधों का उल्लेख …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com