बिहार (Bihar) में सोमवार को नागपंचमी के शुभ अवसर पर महाविरी जुलुस निकाले गए। लेकिन कुछ जगहों पर इस जुलुस के दौरान हिंसा की खबरें सामने आई हैं। बिहार के बगहा और मोतिहारी में तीन जगह मेहसी, कल्याणपुर, और थरपा में महाविरी जुलूस के दौरान दो पक्षों में टकराव हुआ।
मीडिया रिपोर्ट की माने तो बगहा के रतनमाला से महावीरी अखाडे ने जुलूस निकाला था। जिसके दौरान उपद्रवियों ने जुलूस पर पथराव शुरू कर दिया। इसके बाद दोनों पक्षों में हिंसा शुरू हो गई। बाइको को आग लगा दी गई और दुकानो में तोड़फोड की गई। पथराव के बाद दोपहर तीन बजे से ही बगहा- बेतिया मुख्य मार्ग पर शाम सात बजे तक आना-जाना बंद रहा।
पथराव में बिहार (Bihar) पुलिस के सिपाही हरीश राम, धर्मेंद्र, वीरेंद्र मिश्र, होमगार्ड नगीना यादव, मीडियाकर्मी मुन्ना राज के अलावा दीनदयाल नगर निवासी भगवान चौधरी, बनकटवा निवासी गोलू कुमार, रतनमाला निवासी पहवारी प्रसाद, राधेश्याम मांझी, बगहा निवासी आयुष कुमार समेत करीब 12 लोग जख्मी हो गए।
By: Nidhi