बांद्रा, मुंबई: प्रसिद्ध अभिनेता सैफ अली खान पर बीती रात उनके घर बांद्रा में हमला हुआ है, जिसमें उन्हें 6 जगह चोटें आईं है, फिलहाल में उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया ।
बीती रात करीब दो बजे सूत्रों के मुताबिक, एक इंसान उनके घर में घुस गया , और सैफ के साथ हाथापाई हुई जिसकी वजह से उन्हें चोट आई है।
पुलिस ने पुष्टि की है, कि अज्ञात व्यक्ति उनके घर में घुस गया था, रिपोर्ट लिख ली गई है, और कार्यवाही चल रही है।
वहीं एनएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, करीब दो बजे एक शख्स घर में घुस गया था, जब नैनी ने देखा तो उसके साथ बहस होने लगी, आवाज सुनकर सैफ बाहर आए तो उनके साथ हाथापाई होने लगी और उस शख़्स ने सैफ पर चाकू से हमला किया , खुद को बचाने के लिए उनके पास कोई भी हथियार नहीं था, जिसकी वजह से उन्हें 6 जगह चोटें आईं हैं , उन्हें अस्पताल ले जाया गया ।
सैफ की चल रही है, सर्जरी।
बांद्रा में लीलावती अस्पताल में करीब 3:30 पर सैफ को लाया गया , अस्पताल के सीईओ के अनुसार अभिनेता को 6 जगह चोटें आईं हैं, जिसमें एक चोट गर्दन और रीढ़ की हड्डी के बहुत करीब है, उनका ऑपरेशन न्यूरोसर्जन नितिन डांगे, कॉस्मेटिक सर्जन लीला जैन और एनेस्थेटिक निशा गांधी ने किया।
वहीं, बांद्रा के डीसीपी ने कहा , कि यह बात सच है, कि पिछली रात अभिनेता के घर में हमला हुआ था उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया उनकी हालत गंभीर नहीं लग रही है, अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ रिपोर्टें दर्ज कर ली गई है, पुलिस की कई टीमें भी बनाई गई है, अभी छानबीन जारी है।
हमले के दौरान कहां थी, करीना कपूर खान।
जब सैफ अली खान पर हमला हुआ , तब कहा थी करीना कपूर खान यह सवाल सबसे बड़ा है, क्योंकि रात के 3:30 पर सैफ के बॉडीगार्ड और ड्राइवर अस्पताल लेकर गए, करीना करीब 4:30 पर अस्पताल पहुंची, और जल्द ही वापिस आ गई , बाद में सैफ की बहन सोहा अली खान और उनके पति कुणाल खेमू भी हॉस्पिटल पहुंचे थे।
Home / अपराध / सैफ अली खान पर चाकू से बीती रात हमला, 6 जगह किए वार , फ़िलहाल लीलावती अस्पताल में भर्ती।
Tags #bollywood couple #breaking news #kareena #lilawatihosp #news 10india #robbery news #saif ali khan
Check Also
हमास युद्ध पर विराम और बंधकों की रिहाई पर बातचीत में वृद्धि
हमास युद्ध पर विराम और गाजा पट्टी में बंधक बनाए गए लोगों की रिहाई करने …