Breaking News
Home / ताजा खबर / गुजरात के मोटेरा में दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम का उद्घाटन, जानिए क्या है खास?

गुजरात के मोटेरा में दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम का उद्घाटन, जानिए क्या है खास?

गुजरात के अहमदाबाद में तैयार किए दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम मोटेरा का आज उद्घाटन कर दिया गया है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मोटेरा क्रिकेट स्टेडियम का उद्घाटन किया।कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, खेल मंत्री किरेन रिजिजू और राज्य के डिप्टी सीएम नितिन पटेल भी मौजूद रहे। स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। वहीं एक और खास बात ये कि अब इस नए स्टेडियम का नाम बदलकर नरेंद्र मोदी स्टेडियम कर दिया गया है।

इस दौरान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि आने वाले समय में सरदार वल्लभभाई पटेल स्पोर्ट्स एनक्लेव अहमदाबाद शहर को स्पोर्ट्स इन्फ्रॉस्ट्रक्टर की दृष्टि से पूरे विश्व में एक नई पहचान दिलाएगा।

वहीं गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि सरदार पटेल स्पोर्ट्स कंपलेक्स, नारायणपुरा में स्पोर्ट्स कंपलेक्स और मोदी स्टेडियम ये तीनों मिलाकर किसी भी अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा में खेलने वाले सभी खेलों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने की पूरी व्यवस्था एक ही शहर में एक ही स्थान पर होगी। ये हमारे लिए गर्व की बात है।

मोटेरा का नरेंद्र मोदी स्टेडियम 63 एकड़ में फैला हुआ है। अब तक मेलबॉर्न को सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम कहा जाता था, जहां 90 हजार लोग एक साथ बैठ सकते हैं। सबसे अहम बात ये कि गुजरात में दुनिया की सबसे बड़ी मूर्ति स्टेच्यु ऑफ यूनिटी के बाद अब दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम भी है। खबरों के मुताबिक स्टेडियम को करीब 800 करोड़ रुपए की लागत के साथ तैयार किया गया है।

मोटेरा में सबसे बड़े स्टेडियम में 76 कॉर्पोरेट बॉक्स हैं। यहां ओलंपिक लेवल का स्विंमिंग पूल है, एक इंडोर एकेडमी है, एथलीट्स के लिए चार ड्रेसिंग रूम, फूड कोर्ट और जीसीए क्लब हाउस भी है।

इस स्टेडियम में 11 पिच तैयार की गईं हैं। जिनमें से 6 लाल और 5 काली मिट्टी की हैं।सबसे अहम बात ये कि बारिश होने की स्थिति में पिच महज 30 मिनट में सूखकर खेलने के लिए तैयार की जा सकती है। 1982 में तैयार किए गए क्रिकेट स्टेडियम में शुरुआती समय में केवल 49 हजार लोगों के बैठने की क्षमता थी। 

About Sakhi Choudhary

Check Also

JNU के बाद अब Jamia में भी ऑनलाइन कक्षाएं, छात्र इस तारीख से करेंगे कैंपस में प्रवेश

Written By : Amisha Gupta दिल्ली स्थित जामिया मिल्लिया इस्लामिया (Jamia Millia Islamia) विश्वविद्यालय ने …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com