सेंट्रल डेस्क रूपक J – आज का दिन भारत के लिए बहुत ही खास है दरअसल वैश्विक आतंकी घोषित करने के लिए आज बैठक होने वाली है । आपको बता दें कि पुलवामा के मास्टरमाइंड मसूद अजहर को आतंकी घोषित करने की मांग हो रहा है। इस बैठक में भारत को अमेरिका का साथ मिला और अमेरिका ने भी साफतौर से कह दिया कि हम इस मुद्दे पर हम साथ काम कर रहे हैं और आतंकी संगठन को समाप्त करने की योजना बना रहे हैं।
आपको बता दें कि जैश-ए-मुहम्मद के प्रमुख मौलाना मसूद अजहर को आतंकी घोषित करने के लिए यूएनसी की 1267 कमेटी का प्रस्ताव लाया जाएगा। जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने इस कवायद को तेज कर दी जिसके बाद मसूद विश्व के कई देशों की नजर में आ गया जिसके बाद भारत पाकिस्तान पर यह आरोप लगाता रहा कि पाकिस्तान आतंकवाद को समर्थन करता है।
लेकिन वही पाकिस्तान साफतौर से मना कर रहा है कि पाकिस्तान आतंकवाद को पनाह नहीं देता लेकिन पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा आतंकी संगठन जैश-ए-मुहम्मद का सरगना पाकिस्तान में है।
https://youtu.be/W4TE2IYFIjE
आपको बता दें कि मसूद अजहर को वैश्विक आतंकी घोषित करने के लिए भारत ने यह कदम कई बार उठा चुका है लेकिन चीन हर बार भारत को इस दिशा में रोड़ा बन जा रहा था लेकिन इस बार भारत के साथ अमेरिका फ्रांस और ब्रिटेन भी साथ है जिसके चलते चीन सीधे टकराने की जरूरत नहीं करेगा।