Breaking News
Home / ताजा खबर / रानू मंडल पर जल्द ही बन सकती फ़िल्म…

रानू मंडल पर जल्द ही बन सकती फ़िल्म…

रानू मंडल मौजूदा समय में इंटरनेट सेंसेशन बन चुकी हैं. रानू का नाम हर जगह छाया हुआ है. आज रानू देशभर में फेमस हैं. हर कोई रानू की सुरीली आवाज और गायकी का कायल हो चुका है. कोलकाता के स्टेशन पर गाने वाली रानू की जिंदगी आज पूरी तरह से बदल चुकी है. रानू की जिंदगी से इंस्पायर फिल्ममेकर ऋषिकेश मंडल उनके जीवन पर बायोपिक फिल्म बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं.

 

रानू की बायोपिक फिल्म के लिए साउथ की जानी- मानी एक्ट्रेस सुदीप्ता चक्रवर्ती को अप्रोच किया गया है. इस बात को कफंर्म करते हुए सुदीप्ता चक्रवर्ती ने उन्होंने बताया की अभी मुझे फिल्म की स्क्रिप्ट मिलनी बाकी है. स्क्रिप्ट पढ़ने के बाद ही मैं तय करूंगी कि मुझे ये फिल्म करनी है या नहीं. इस फिल्म का नाम, ‘प्लेटफॉर्म सिंगर रानू मंडल’ रखा गया है. फिल्म में रानू की रेलवे स्टेशन से बॉलीवुड में कदम रखने तक की जर्नी को दिखाया जाएगा.


 

बता दें कि रानूं मंडल ने बहुत तंगी में जिंदगी गुजारी है. लेकिन उनके हुऩर ने आज उन्हें एक सेलिब्रिटी बना दिया है. रानू मंडल देश की कई महिलाओं के लिए एक मिसाल  है. रानू मंडल इंस्पायरिंग जर्नी को ऋषिकेश पर्दे पर उतारना चाहते हैं. ऋषिकेश ने इंटरव्यू में रानू से मिलने के अपने एक्सपीरियंस को भी शेयर किया है. ऋषिकेश ने कहा, “रानू मंडल से बात करने के बाद मुझे ये लगा कि वो एक पढ़ी लिखी फैमिली से आती हैं. उन्हें म्यूजिक से प्यार है और वो अपने बचपन के दिनों से गाना गा रही हैं. वो सिंपल और स्वीट होने के साथ इमोशनल भी हैं.”

ऋषिकेश ने कहा अगर सुदीप्ता फिल्म करने के लिए तैयार हो जाती हैं तो फिल्म की बाकी की कास्ट भी जल्दी फाइनल हो जाएगी. फिल्म की शूटिंग अक्टूबर के आखिर में शुरू हो सकती है.

Written by-Pooja Kumari

https://youtu.be/4Q7DUZBm3B0

About News10India

Check Also

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुछ शर्तों के साथ मुसलमानों को महाकुंभ में सम्मिलित होने की दी अनुमति।

प्रयागराज: सीएम योगी ने महाकुंभ में सम्मिलित होने के लिए निमंत्रण पत्र , नए वर्ष …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com