Breaking News
Home / ताजा खबर / अमेरिका के कोलोराडो राज्य के जंगल में लगी भीषण आग एक हजार मकान हुए खाक

अमेरिका के कोलोराडो राज्य के जंगल में लगी भीषण आग एक हजार मकान हुए खाक

अमेरिका में कोलोराडो राज्य के एक जंगल में आग लगने से करीब एक हजार मकान और अन्य ढांचे जलकर खाक हो गए वही 3 लोगों के लापता होने की खबर भी सामने आई है अधिकारियों के मुताबिक जांच अधिकारी आग के कारणों का पता लगा रहे हैं। बृहस्पतिवार से भड़की आग के कारण डेनवेर और बोल्डर शहरों के बीच के इलाकों में धुआं भर गया और आसमान में लपटें उठती नजर आए काउंटी के एक अधिकारी ने बताया कि यह जांच की जा रही है
सुपीरियर दो जनवरी अमेरिका में कोलोराडो राज्य के एक जंगल में लगी आग की चपेट में आने से करीब एक हजार मकान और अन्य ढांचे जलकर खाक हो गए और तीन लोग लापता हैं

काउंटी के एक अधिकारी ने बताया कि यह जांच की जा रही है कि कहीं सुपीरियर शहर के पश्चिम में करीब 3.2 किलोमीटर क्षेत्र में फैले घास के मैदान से तो आग नहीं फैली। वही आसपास के इलाकों की घेराबंदी कर दी गई है।

अधिकारियों के मुताबिक शुक्रवार तक 500 से अधिक मकान आग से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। आग की भयावहता को देखते हुए इलाके से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने को कहा गया था।

इसके अलावा उन्होंने बताया कि विभिन्न जगहों से तीन लोगों के लापता होने की आशंका है। लुइसविले में 553, सुपीरियर में 332 और काउंटी के अनिगमित हिस्सों में 106 मकान आग में जलकर खाक हो गए। इसके साथ ही उन्होंने इस संख्या के बढ़ने की भी आशंका जताई

बता दें कि डेनवेर से उत्तर पश्चिम में करीब 32 किलोमीटर दूर लुइसविले और सुपीरियर के आसपास के जंगल में लगी आग की घटना से कम से कम सात लोग घायल हो गए। जंगल में लगी आग से 24 वर्ग किलोमीटर का क्षेत्र प्रभावित हुआ है

About Swati Dutta

Check Also

साउथ कोरिया के पूर्व राष्ट्रपति गिरफ्तार, पुलिस ने घर में सीढ़ी लगाकर की कार्रवाई

पुलिस घर में सीढ़ी लगा कर घुसी थी ; पिछले महीने इमरजेंसी लगाई थी , …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com