आईपीएल 2020 के मुकाबलों में लगातार ना सिर्फ रोमांच बढ़ता जा रहा है बल्कि जैसे जैसे टूर्नामेंट प्लेऑफ के नजदीक पहुंच रहा है टीमें और घातक खेल दिखा रही है। ऐसा ही एक मुकाबला हुआ सीएसके और केकेआर के बीच। सीएसके हालांकि टूर्नामेंट से बाहर है लेकिन उसने केकेआर का खेल बिगाड़ने का पूरा इंतजाम करते हुए करारी शिकस्त दी है। आईपीएल-13 में दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए मैच धोनी की सीएसके ने कोलकाता नाइट राइडर्स को छह विकेट से हरा दिया। कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 172 रनों का स्कोर खड़ा किया था। वहीं चेन्नई ने इस टारगेट को पारी की आखिरी गेंद पर हासिल कर लिया।
चेन्नई के लिए ऋतुराज गायकवाड़ ने 53 गेंदों पर छह चौके और दो छक्कों की मदद से 72 रनों की शानदार पारी खेली और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। वहीं अंबाती रायडू ने 20 गेंदों पर पांच चौके और एक छक्के की मदद से 38 रनों बनाकर अच्छा प्रदर्शन किया है। उधर रवींद्र जडेजा ने 11 गेंदों पर दो चौके और तीन छक्के की मदद से 31 रन की ताबड़तोड़ नाबाद पारी खेली और अपनी टीम सीएसके को जीत की दहलीज तक पहुंचा कर ही दम लिया।
चेन्नई की इस जीत का सीधा फायदा मुंबई इंडियंस को मिला है। मुंबई इंडियंस इस मुकाबले के बाद प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है। उधर कोलकाता नाइटराइडर्स की पारी की बात करें तो सलामी बल्लेबाज नीतीश राणा ने शानदार खेल दिखाते हुए फिफ्टी जड़ी थी। वहीं राणा ने 61 गेंद खेलते हुए 10 चौके और 4 छक्के लगाते हुए 87 रनों की पारी खेली और टीम को एक अच्छा स्कोर खड़ा करने में मदद की थी। इसके अलावा शुभमन गिल ने 26 रन और दिनेश कार्तिक ने नाबाद 21 रनों का योगदान दिया। वहीं चेन्नई के लिए लुंगी नगिदी ने दो विकेट झटके थे।