Breaking News
Home / खेल / कैप्टेन कूल एमएस धोनी मैच में हुए गुस्सा, अपने चहेते खिलाड़िओं पर यूं उतरा गुस्सा

कैप्टेन कूल एमएस धोनी मैच में हुए गुस्सा, अपने चहेते खिलाड़िओं पर यूं उतरा गुस्सा

महेंद्र सिंह धोनी की पहचान शांत खिलाड़ी की रही है. मुश्किल हालात में भी वे गुस्सा नहीं होते हैं और शांत दिमाग से बड़े बड़े टेंशन गेम्स को पलटने का मादा रखते हैं

लेकिन IPL 2021 के दूसरे हाफ के पहले मुकाबले में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ मैच में एक अलग ही नजारा देखने को मिला. यहां पर एमएस धोनी (MS Dhoni) गुस्से में दिखे और नाराजगी जाहिर करते हुए नज़र आए. उनका गुस्सा उन्ही के अच्छे दोस्त और साथी खिलाड़ी पर उतरा

यह भी पढ़ें: ‘पैसे का मोह अनमोल’, खाते में आए 5.5 लाख रुपए कहा प्रधानमंत्री मोदी ने दिए हैं,वापिस क्यों करूँ


जी हां, 19 सितंबर को आईपीएल 2021 के मैच के दौरान ब्रावो को धोनी के गुस्से का सामना करना पड़ा. गौरतलब है की ब्रावो ने मुंबई के खिलाफ कमाल का खेल भी दिखाया और टीम को जीत दिलाई

दरअसल गेम के 18वें ओवर में दीपक चाहर की गेंद पर सौरभ तिवारी ने स्कूप शॉट खेलना चाहा. लेकिन गेंद दूर नहीं गई और बल्ले का किनारा लेकर उछल गई. इस पर ड्वेन ब्रावो शॉर्ट फाइन लेग और धोनी अपनी पॉजीशन से दौड़े. मगर इस दौरान कंफ्यूजन हो गई और गेंद धोनी से भी दूर रह गई और ब्रावो के हाथों में भी नहीं आई. इस तरह कैच छूट गया. कप्तान धोनी इससे नाराज दिखे. उन्होंने गुस्सा जाहिर किया और ब्रावो से कुछ शब्द कहे. वहीं ब्रावो चुपचाप चले गए.

News 10 India

News10india में आपका स्वागत है। देश विदेश की अन्य खबरों के लिए जुड़ें news10india.com से


WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे News10India WhatsApp Network Join करें।

About news

Check Also

“अमेरिका में कुलीनतंत्र आकार ले रहा है” – जो बिडेन ने विदाई भाषण में कहा

अरबपति एलन मस्क और अन्य उद्योगपतियों के साथ डोनाल्ड ट्रम्प के घनिष्ठ संबंधों का उल्लेख …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com