Breaking News
Home / ताजा खबर / पाकिस्तान के खेतों में अंडे की फसल का एक वीडियो हुआ वायरल

पाकिस्तान के खेतों में अंडे की फसल का एक वीडियो हुआ वायरल

सोशल मीडिया पर इन दिनों पाकिस्तान का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, बता दें कि इस वीडियों में एक खेत में अंडों की खेती दिख रही है हालांकि यह बात सुनने में बेहद अजीब लग रही है, लेकिन वीडियों में सफेद रंग के कई अंडे दिखाई दे रहे हैं। इतना ही नहीं वायरल वीडियो में दावा किया जा रहा है कि अंडे पौधों पर उगाए जा सकते हैं इसके अलावा एक शख्स एक अंडा फोड़कर भी दिखाता है। इसे देखकर हर कोई हैरान है। लेकिन वीडियो की असल सच्चाई क्या है, आइए जानते हैं

वीडियो में यह साफ देखा जा सकता है कि एक शख्स पौधों से उगे अंडे को फोड़ता है तो उसमें बिल्कुल असली अंडे की तरह पीले रंग का पदार्थ निकलता है और वीडियो में आगे यह भी दावा किया गया है कि ये अंडे बहुत डिमांड में हैं और इनकी छह से 12 महीने पहले की एडवांस बुकिंग की गई है. वीडियो बनाने वाला शख्स बताता है कि इस खेती को करने वाला मालामाल हो रहा है.

बता दें कि कथित तौर पर अंडों की खेती करने वाला शख्स बताता है कि इस खेती में एक अंडे की पैदावार में करीब 1 से 2 रुपये का खर्च आता है, लेकिन बाजार में इसको 6 से 7 रुपये या इससे भी अधिक में बेचा जाता है, यानी इससे अच्छी कमाई हो रही है

सोशल मीडिया पर यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है और जो भी इसे देखता है वो हैरान हो जाता है वही सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो पर मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं

दरअसल, वीडियो में दिख रहा खेत असली है लेकिन इस खेत में उग रही फसल कोई अंडे नहीं बल्कि सफेद बैंगन हैं. बता दें, दुनिया में पौधों की लाखों प्रजातियां है, जो विभिन्न आकार और रंगों के फल देती हैं जिसके चलते यह बैंगन बिल्कुल अंडे जैसा नजर आ रहा है. इसके अलावा किसान जिसको फोड़कर दिखाता है वो असली है जिसे पौधों के बीच में छिपाकर रखा गया है

About Swati Dutta

Check Also

पीएम मोदी ने पूर्वोत्तर में बिगुल फूंका कहा- अबकी बार 400 पार

भले लोकसभा चुनाव की तारीखों का अब तक ऐलान नहीं हुआ है लेकिन चुनावी रैलियों …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com