Breaking News
Home / ताजा खबर / ऐश्वर्या के 46वें जन्मदिन पर अभिषेक ने शेयर की तस्वीर, रोम में ऐसे मना रहे जश्न

ऐश्वर्या के 46वें जन्मदिन पर अभिषेक ने शेयर की तस्वीर, रोम में ऐसे मना रहे जश्न

सेंट्रल डेस्क प्राची जैन:-  ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) एक नवंबर को 46वां जन्मदिन मना रही हैं। अपने बर्थडे से पहले ऐश्वर्या, अभिषेक और आराध्या के साथ रोम में हैं। इस खास मौके पर अभिषेक बच्चन ने पत्नी ऐश्वर्या के लिए एक प्यार भरा पोस्ट भी लिखा है। इस पोस्ट में अभिषेक ने ऐश्वर्या के लिए एक ऐसे शब्द का इस्तेमाल किया जिसे जानने के बाद आप भी कहेंगे प्यार हो तो ऐसा।


 

अभिषेक बच्चन ने इंस्टाग्राम पर ऐश्वर्या की एक तस्वीर साझा की। इस तस्वीर के पीछे का बैक्रग्राउंड रोम का है। जिसके सामने ऐश्वर्या गाउन में पोज देती हुई नजर आ रही हैं। इस तस्वीर को साझा करते हुए अभिषेक ने लिखा- ‘जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं प्रिंसिपेसा (Principessa)।’ प्रिंसिपेसा एक इटैलियन शब्द है जिसका मतलब राजकुमारी होता है। ऐश्वर्या की इस शाही तस्वीर को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है।
अभिषेक के इस पोस्ट पर कई सितारे ऐश्वर्या को जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं। इन सितारों बिपाशा बसु, रितेश देशमुख, श्वेता बच्चन नंदा, सोनाली बेंद्रे और सुनील शेट्टी का नाम शामिल है। दरअसल, ऐश्वर्या अपने काम के सिलसिले में रोम गई हुई हैं। जिसके साथ वह अपने जन्मदिन का जश्न भी मना रही हैं।/

 


 

ऐश्वर्या की यह तस्वीर Longines watches, Dolce Vita के लॉन्च की है। इस मौके पर ऐश्वर्या ने क्रीम और पीच कलर का गाउन पहना हुआ था जिसे डिजाइनर Nedret Taciroglu ने डिजाइन किया था। इस इवेंट का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में ऐश्वर्या बेटी आराध्या को किस करते हुए नजर आ रही हैं।

इससे पहले ऐश्वर्या ने खुद सोशल मीडिया पर अपने फोटोशूट की तस्वीरें साझा की थीं। इन तस्वीरों में ऐश्वर्या बला की खूबसूरत लग रही हैं। रोम जाने से पहले ऐश्वर्या की दिवाली के जश्न की तस्वीरें भी चर्चा में रहीं। इन तस्वीरों में ऐश्वर्या बच्चन परिवार के साथ गणेश लक्ष्मी की पूजा करते हुए दिखी थीं।

https://www.youtube.com/watch?v=O45eHvdk0xw

About News10India

Check Also

“अमेरिका में कुलीनतंत्र आकार ले रहा है” – जो बिडेन ने विदाई भाषण में कहा

अरबपति एलन मस्क और अन्य उद्योगपतियों के साथ डोनाल्ड ट्रम्प के घनिष्ठ संबंधों का उल्लेख …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com