Breaking News
Home / बिहार / झारखण्ड / दरभंगा / “फिर से एक बार नरेंद्र मोदी” के साथ निकाले गए भाजपा विजय संकल्प बाइक रैली

“फिर से एक बार नरेंद्र मोदी” के साथ निकाले गए भाजपा विजय संकल्प बाइक रैली

मोहम्मद हसनैन – आज भारतीय जनता युवा मोर्चा के बैनर तले जिला अध्यक्ष धीरज सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रदेश भाजपा द्वारा आयोजित भाजपा विजय संकल्प रैली देकुली धाम से निकल कर कुशहर चौक होते हुए शिवहर बाजार की परिक्रमा के बाद पिपराढ़ी मेन रोड से होते हुए पुरनहिया बसंत पट्टी चौक पे बाइक रैली को समापन किया गया।
बाइक रैली में भाजपा की तरफ से मुख्य अतिथि के रुप में लोकसभा पालक जयराम सिंह जी एवं भाजपा के जानदार शानदार जिला अध्यक्ष श्री संजीव पांडे जी युवाओं का नेतृत्व करते नजर आए । युवा मोर्चा अध्यक्ष धीरज सिंह चौहान ने बताया आज के इस कार्यक्रम में युवाओं में एवं कार्यकर्ताओं में जो उमंग उत्साह देखा गया उससे एक बात तो तय है कि 2019 में फिर से एक बार नरेंद्र मोदी सरकार की परिकल्पना के साथ भारतीय जनता पार्टी एवं भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ता आगे बढ़ेंगे। कार्यकर्ताओं ने सबसे पहले वीर सैनीकों को श्रद्धांजलि दी उसके बाद पकिस्तान पर किए गये हवाई हमला पर वायु सेना एवं प्रधानमंत्री को बधाई दी। आज की रैली में विभिन्न मार्ग जैसे मोहारी,कुशहर,शिवहर नगर,पिपराढीएवं पुरनहिया में वहां के स्थानीय लोगों द्वारा फूल की वर्षा कर स्वागत एवं सम्मान किया गया एवं नरेंद्र मोदी सरकार एवं भाजपा के प्रति अपना विश्वास जताया एवं भाजपा के पदाधिकारियों नेताओं को विश्वास दिलाया कि अगली बार मोदी सरकार बन के रहेगी।

भाजपाअध्यक्ष संजीव पाण्डेय जी एवं लोकसभा पालक जयराम बाबू ने सामुहिक रुप से युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष धीरज सिंह चौहान को साधुवाद एवं बधाई देते हैं उनकी टीम को उज्जवल हो इसकी शुभकामनाएं दी एवं साथ ही कहा कि आज और कल के दिन में पूरे भारतवर्ष में बाइक रैली का आयोजन किया गया है जो अद्भुत है जो आज तक पूरे विश्व में 2 दिनों में किसी पार्टी या किसी कार्यकर्ताओं की टोली की इतनी बड़ी रोड पर निकली है उसका एकमात्र देश है मोदी सरकार को एवं सबका साथ सबका विकास के साथ भारत को विश्वगुरु बनाना ।जिला उपाध्यक्ष नंदकिशोर चौधरी विभाष चंद्र झा जी जिला मीडिया प्रभारी विनय सिंह जी सांसद प्रतिनिधी राजेश राजु जी विधानसभा प्रभारी महेश जी योगेंद्र गुप्ता जी सतनारायण सिंह जी जिला मंत्री आदित्य सिंह जी मंडल अध्यक्ष पिपराढ़ी धर्मेन्द्र पांडे जी डुमरी कर श्री प्रदीप कुमार सोनू जी शिवहर नगर जयप्रकाश गुप्ता जी शिवहर ग्रामीण राम बहादुर गुप्ता जी पुरनहिया शिवलला सिंह जी युवा मोर्चा के महामंत्री सौरव सरण जिला मंत्री छोटे कुमार साह जी युवा मंत्री नितिश कुमार सिंह जी आईटी सेल संयोजक आदित्य जी उपाध्यक्ष युवा मोर्चा निलेश कुमार जी श्रीकांत जी युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्षों में अग्रणी भूमिका निभा रहे !

 

 

कृष्णा कुमार गुप्ता जी किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष पंकज पांडे जी आईटी सेल के संयोजक विजय चन्द्रवंशी जी सहसंयोजक राजीव पांडे जी राजा बाबू जय कुमार पंकज कुमार राकेश कुमार झा जी आलोक कुमार जी विकास कुमार जी प्रमोद जी सतेन्द्र जी युवा मोर्चा से अभिषेक राज जी सनी कुमार जी युवा मंडल अध्यक्ष संजय कुमार गुप्ता जी मंडल महामंत्री विक्रम कुमार देवेन्द्र कुमार मुकेश कुमार अशोक कुमार अशोक गुप्ता बहादुर जंग बहादुर पासवान मनोज पासवान सुजीत पांडे राजीव पांडे गोलू कुमार शत्रुघन कुमार राजकुमार बसंत पांडे अक्षय कुमार अक्षय कुमार सुधीर कुमार राकेश गिरी राजा कुमार भरत पंडित अरविन्द कुमार शिवराज कुमार राजेश कुमार संतलाल जी राधेश्याम साह विनोद कुमार कौशल कौशल किशोर कौशक सुधीर पटेल विजेंद्र गुप्ता रविशंकर चन्द्रवंशी सुशांत शेखर लक्ष्मण साह मनोज कुमार कुशवाहा भाग्य नारायण साह राजेश कुमार सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने मोटरसाइकिल की टोली बनाकर भ्रमण करते हुए पूरे जोश खरोश से विजयशंकर भाई को संपन्न कराया।

About News10India

Check Also

Akshara बनीं ‘श्रीवल्ली’, सामी-सामी पर डांस कर ‘Pushpa 2’ का किया प्रमोशन.

Written By : Amisha Gupta भोजपुरी सिनेमा की चर्चित अभिनेत्री अक्षरा सिंह ने हाल ही …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com