लोकसभा चुनाव में एक बार फिर नरेंद्र मोदी की सुनामी ने तमाम विपक्षी दलों को धाराशायी कर दिया है। बीजेपी ने वर्ष 2014 के आम चुनावों के मुकाबले इस बार ज्यादा सीटें बीजेपी और सहयोगी दलों के खाते में गई हैं। नरेंद्र मोदी ने 30 मई को लगातार दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली।
बीजेपी की ओर से पीएम नरेंद्र मोदी इस बार भी लोकप्रिय चेहरा रहे। एक तरफ मोदी दिल्ली के राष्ट्रपति भवन में दूसरी बार पीएम पद की शपथ ले रहे थे, ठीक उसी वक्त मोदी फैन अपने किये गए वादे को पूरा करने में लगे थे। दरअसल, बिहार के दरभंगा जिला में एक शख्स जिसका नाम राम दयाल ठाकुर बताया जा रहा है जो विश्वविद्यालय थाना के समीप 40 वर्षों से सैलून चलता है। इस शख्स ने कसम खायी की अगर मोदी दोबारा प्रधानमंत्री बनते है तो लोगों को तीन दिनों तक फ्री में ढाढ़ी बनाएंगे।
प्रधानमंत्री मोदी के शपथ लेने के बाद इन्होने अपने कसम के अनुसार लोगों को फ्री में दाढी सेवा की। जिसके बाद से उनके दुकान पर लोगों की लम्बी भीड़ देखने को मिल रही है। दिलचस्प बात यह कि राम दयाल ठाकुर ने पीएम मोदी से मिलने की इच्छा जाहिर की।
दरभंगा से वरुण ठाकुर