Breaking News
Home / ताजा खबर / अदनान सामी ने की कश्मीर पर पाकिस्तानी ट्रोलर्स की बोलती बंद कहा कश्मीर भारत का…

अदनान सामी ने की कश्मीर पर पाकिस्तानी ट्रोलर्स की बोलती बंद कहा कश्मीर भारत का…

फेमस सिंगर अदनान सामी को 2016 में भारत की नागरिकता मिली थी तब से अदनान सामी अपने परिवार सहित भारत नहीं रह रहे हैं। अदनान सामी ने ऐसे कई बयान दिए हैं जो भारत के पक्ष में है और पाकिस्तान को जिनसे मिर्ची लगती है। भारत के समर्थन पर कई बार अदनान सामी को पाकिस्तानी ट्रोलर्स का शिकार बनना पड़ा है।

आपको बता दें कि हाल ही में ही एक व्यक्ति ने अदनान सामी को जम्मू कश्मीर में 370 के अलर्ट पर घेरने की कोशिश की। अदनान सामी ने उसका उल्टा जवाब दिया। असल में उस ट्रोलर ने लिखा ” अदनान सामी अगर तुम में हिम्मत है तो कश्मीर मामले पर मैसेज करके दिखाओ और फिर देखो यह भारतीय तुम्हारा क्या हाल करते हैं।”


 

इसके जवाब में अदनान सामी ने उन्हें लिखा ” क्यों नहीं… कश्मीर भारत का अहम हिस्सा है। उस चीज में अपनी नाक ना अड़ाए जो आप से ताल्लुक नहीं रखती है।” अदनान सामी के इस बयान पर जहां पाकिस्तानी ट्रोलर्स भड़के वहीं भारतीय लोगों ने इसकी जमकर तारीफ की।

Writen by- Heeta Raina

 

About News10India

Check Also

सैफ अली खान पर चाकू से बीती रात हमला, 6 जगह किए वार , फ़िलहाल लीलावती अस्पताल में भर्ती।

बांद्रा, मुंबई: प्रसिद्ध अभिनेता सैफ अली खान पर बीती रात उनके घर बांद्रा में हमला …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com