Breaking News
Home / ताजा खबर / जिस्मफरोशी के धंधे को “स्वाति मालीवाल” ने पर्दाफ़ाश किया

जिस्मफरोशी के धंधे को “स्वाति मालीवाल” ने पर्दाफ़ाश किया

दिल्ली महिला आयोग (Delhi Commission for women) की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) का स्पा सेंटर्स (Spa Centers) के खिलाफ अभियान जारी है जिसमें वे जिस्मफरोशी (Sex Racket) के धंधे में शामिल स्पा सेंटरों पर लगातार रेड डाल रही हैं और उनका पर्दाफाश कर रही हैं । मसाज के नाम पर दिल्ली के स्पा सेंटर्ज़ में जिस्म का धंधा चल रहा है ।

Image result for sex racket

इस मसले पर ट्वीट करते हुए स्वाति बोली ,”हम नवादा के जैज़्मिन स्पा और जन्नत स्पा पहुँचे तो हैरान रह गए! हर कमरे में लड़की के साथ आदमी आपत्तिजनक हालत में मिले”।मैनेजर और लड़कियों ने ख़ुद क़बूला की स्पा में देह व्यापार चल रहा है।जब हम पहुँचे तो सब दुकान बंद करके भागे। क्राउन स्पा, गोल्ड स्पा, हॉट स्पा….ये दिल्ली को बैंकॉक नही बना रहे तो क्या कर रहे हैं?
हमने DCP द्वारका और तीनो MCD कमिशनर को रिक्वेस्ट करी है की ये सपा बंद किए जाए।’


दिल्ली महिला आयोग (Delhi Woman Commission) की अध्यक्ष स्‍वाति मालीवाल (Swati Maliwal) ने नवादा इलाके के दो स्पा सेंटरों पर छापे मारकर 9 युवतियों को मुक्त करवाया.
इस संबंध में स्वाति ने ट्वीट कर जानकारी भी दी . साथ ही कार्रवाई के दौरान के वीडियो भी स्वाति ने शेयर किए हैं. दिल्‍ली महिला आयोग की अध्‍यक्ष ने इस दौरान दिल्ली पुलिस (Delhi Police) और एमसीडी (MCD) पर सवाल उठाते हुए कहा कि शहर में हर दिन नई जीबी रोड बनती जा रही है, ऐसे में कोई कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है. दिल्ली पुलिस और एमसीडी शांत क्यों हैं?
कार्रवाई के दौरान दोनों ही स्पा पार्लर से कथित रूप से कई आपत्तिजनक चीज़ें भी बरामद हुई ।
स्वाति मालीवाल ने स्पा के मालिकों के खिलाफ तुरंत एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।

Written By: Simran Gupta

https://www.youtube.com/watch?v=SqJlydCwvkA

About News10India

Check Also

“अमेरिका में कुलीनतंत्र आकार ले रहा है” – जो बिडेन ने विदाई भाषण में कहा

अरबपति एलन मस्क और अन्य उद्योगपतियों के साथ डोनाल्ड ट्रम्प के घनिष्ठ संबंधों का उल्लेख …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com