Breaking News
Home / रोचक ख़बरें / किस डे पर इस तरह करें अपने प्यार का इज़हार

किस डे पर इस तरह करें अपने प्यार का इज़हार

सेन्ट्रल डेस्क, अरफा जावेद- वैलेंटाइन्स वीक का 7 वां दिन ‘किस डे’ के रुप में मनाया जाता है। ये दिन वैलेंटाइन्स डे से ठीक एक दिन पहले मनाया जाता है। किस डे के दिन लोग अपने पार्टनर को चूम कर अपने प्यार का इज़हार करते हैं। अगर आप भी अपने पार्टनर को खास अंदाज में किस डे विश करना चाहते हैं, तो नीचे दी गई शायरियों का इस्तेमाल करना ना भूलें।

NEWS 10 INDIA की लेटेस्ट खबरें और अपडेट्स जानने के लिए आप हमारे FACEBOOK पेज को लाइक करना ना भूलें। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें ।

Facebook

NEWS 10 INDIA की खबरों को और अधिक विस्तार से जानने के लिए अब आप हमें Twitter पर भी फॉलो कर सकते है । क्लिक करें नीचे दिए लिंक पर ।

Twitter

  • जुल्फ रुख पे सवार करते हुए
    मार डाला श्रृंगार करते हुएचूमने को ग़लत न जानें आप
    प्यार होता है प्यार करते हुए
    (मुजम्मिल हुसैन चीमा)
  • वो मुझ से दूर था बरसों से लेकिन
    नजर से दूर वो सूरत कहाँ थीमुझे बस उस का लहजा चूमना था
    सिवा उस के कोई हाजत कहाँ थी
    (कंवल मलिक)
  • हमारा मशवरा है हर किसी को
    कि नफरत बेच कर लाएं मोहब्बतमुझे हाथों को उन के चूमना है
    वो खुश हैं कि जो पाएँ मोहब्बत
    (अशरफ अली अशरफ)
  • कर दे नज़रे करम मुझ पर,
    मैं तुझपे ऐतबार कर दूँ,
    दीवाना हूँ तेरा ऐसा,
    कि दीवानगी की हद को पर कर दूँ।
  • है मौसम प्यार का थोड़ा प्यार कर लो
    करते हो मोहब्बत अगर तो बांहों में हमें भर लो
    चलो मेरे संग सपनों की दुनिया में घूम लो
    रोज हम चूमा करते हैं आज तुम हमें चूम लो
    Happy Kiss Day 2019

About News10India

Check Also

“अमेरिका में कुलीनतंत्र आकार ले रहा है” – जो बिडेन ने विदाई भाषण में कहा

अरबपति एलन मस्क और अन्य उद्योगपतियों के साथ डोनाल्ड ट्रम्प के घनिष्ठ संबंधों का उल्लेख …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com