सेंट्रल डेस्क सिमरन:- सुरक्षा बल ने अटारी सेक्टर से भारतीय सीमा में दाखिल होने की कोशिश कर रहे एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को ढेर कर दिया। जानकारी के अनुसार बुधवार देर शाम एक पाकिस्तानी भारतीय सीमा की तरफ बढ़ रहा था। सीमावर्ती क्षेत्रों में शाम के समय धुंध की चादर बिछ जाती है। इसका लाभ उठाते हुए पाकिस्तानी घुसपैठिया कंटीली तार के नजदीक पहुंच गया। बीएसएफ के जवानों ने उसको ललकारा तो वह वापस जाने के लिए दौड़ पड़ा। बीएसएफ के जवानों ने उसे वहीं ढेर कर दिया। समाचार लिखने तक पाकिस्तानी घुसपैठी का शव कंटीली तार के पास पड़ा हुआ था। देर रात बीएसएफ व पाकिस्तानी रेंजरों के बीच एक फ्लैग बैठक होने की संभावना है। तलाशी में उससे कुछ पाकिस्तानी करेंसी और एक मोबाइल मिला है।
इसी बीच बीएसएफ ने अटारी सेक्टर के बच्चीविंड के पास से दो किलो हेरोइन बरामद की। बता दें कि पंजाब में सीमावर्ती क्षेत्रों में लगातार पाकिस्तान की दखल बढ़ रही है। अमृतसर के तरनतारन इलाके से ही पाक द्वारा ड्रोन से भेजे गए हथियारों की बड़ी खेप बरामद हुई थी। वहीं फिरोजपुर में भी लगातार पाक ड्रोन देखे जाने से दहशत है। हालांकि पूरे मामले पर सुरक्षा एजेंसियां नजर बनाए हुए हैं।
https://www.youtube.com/watch?v=ApoJxwwSFKI&t=18s