Breaking News
Home / ताजा खबर / दोस्त की शादी में जमकर नाचती दिखी अंबानी खानदान की बहू श्लोक ओर नीता अंबानी

दोस्त की शादी में जमकर नाचती दिखी अंबानी खानदान की बहू श्लोक ओर नीता अंबानी

अंबानी खानदान की बहू श्लोका और बेटी ईशा आज अपना पहला करवाचौथ मनाने जा रही हैं। इससे पहले श्लोका और ईशा का मां नीता अंबानी के साथ एक डांस वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो को अब तक सोशल मीडिया पर लाखों व्यूज मिल चुके हैं । ये वीडियो अंबानी परिवार के बेहद करीबी फैमिली फ्रेंड की शादी का है ।


 

जहा पूरा अंबानी परिवार शामिल हुआ था। इस मौके पर नीता अंबानी की बहन ममता दलाल भी मौजूद थीं। जिस गाने पर नीता अंबानी डांस कर रही हैं वो उनका फेवरेट गाना है । इस गाने पर वो पहले भी कई बार डांस कर चुकी हैं। नीता के साथ ईशा और श्लोका भी बेहतरीन डांस कर रही हैं। आकाश और श्लोका की दूल्हा-दुल्हन के साथ तस्वीरें भी देखने मिली। बता दें कि श्लोका हीरा व्यापारी रसेल मेहता की बेटी हैं। श्लोका की पढ़ाई धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से हुई है। इसके बाद उन्होंने लंदन स्कूल ऑफ इकॉनॉमिक्स एंव पॉलिटिकल साइंस से लॉ में मास्टर्स की ड्रिग्री हासिल की।



साल 2014 से श्लोका मेहता रोजी ब्लू फाउंडेशन की डायरेक्टर का पद संभाल रही हैं। इसके अलावा श्लोका कनेक्टफॉर नामक संस्था में सह संस्थापक भी हैं और उसकी सारी जिम्मेदारियां उठा रही हैं। श्लोका की कनेक्टफॉर संस्था तमाम एनजीओ की मदद के लिए काम करती है।
फिनएप की रिपोर्ट के मुताबिक, श्लोका मेहता की नेट वर्थ 180 लाख अमेरिकी डॉलर लगभग 120 करोड़ रुपए है। यही नहीं श्लोका को लग्जरी कारों का भी शौक है। उनके पास मिनी कूपर, मर्सिडीज बेंज और बेंटले जैसी कारें हैं।

 

Written by: prachi jain

https://www.youtube.com/watch?v=ApoJxwwSFKI&t=18s

About News10India

Check Also

“अमेरिका में कुलीनतंत्र आकार ले रहा है” – जो बिडेन ने विदाई भाषण में कहा

अरबपति एलन मस्क और अन्य उद्योगपतियों के साथ डोनाल्ड ट्रम्प के घनिष्ठ संबंधों का उल्लेख …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com