Breaking News
Home / ताजा खबर / केजरीवाल के खिलाफ बयानबाजी के बाद अलका लांबा थामेगी ‘हाथ’ 

केजरीवाल के खिलाफ बयानबाजी के बाद अलका लांबा थामेगी ‘हाथ’ 

आम आदमी पार्टी (आप) की नेता अलका लांबा ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की है। जिसके बाद उनकी कांग्रेस में शामिल होने की खबरें तेज हो गई हैं।अलका लांबा वर्तमान में आम आदमी पार्टी में ही हैं। लेकिन पिछले लंबे समय से बगावती तेवर दिखाती आ रही हैं। उन्होंने पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल के खिलाफ खुलकर बयानबाजी की थी।

Image result for alka lamba and kejriwal

आम आदमी पार्टी की नेता लांबा ने 10 जनपद पहुंचकर सोनिया गांधी से लंबी मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद अटकलें लगाई जा रही हैं कि कुछ ही दिनों में अलका लांबा कांग्रेस का ‘हाथ’ पकड़ सकती हैं। लांबा दिल्ली के चांदनी चौक से विधायक हैं।

 


 

अलका लांबा ने बताया “मैं पार्टी के भीतर नहीं हूं, इसलिए पार्टी के बाहर से ही एक शुभचिंतक की तरह सुझाव देता रहूंगी, मानो-ना मानो आप की मर्जी.एगर दिल्ली जीतनी है तो अरविंद जी को दिल्ली पर फोकस करना चाहिए और संविधान का कहना है कि पार्टी कन्वीनर का पद संजय सिंह जी को सौंप देना चाहिए, संगठन का अनुभव भी है”।

 

Written by – Heeta Raina

https://youtu.be/GVaNUuMw1y8

About News10India

Check Also

“अमेरिका में कुलीनतंत्र आकार ले रहा है” – जो बिडेन ने विदाई भाषण में कहा

अरबपति एलन मस्क और अन्य उद्योगपतियों के साथ डोनाल्ड ट्रम्प के घनिष्ठ संबंधों का उल्लेख …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com