Breaking News
Home / ताजा खबर / क्या आपको भी Train की टिकट बुक करने में आ रही हैं परेशानी

क्या आपको भी Train की टिकट बुक करने में आ रही हैं परेशानी

अगर आप रेल (Train) यात्रा के लिए टिकट बुक करने में परेशानी महसूस कर रहे हैं तो चिंता मत करिए आप अकेले नहीं है। दरअसल, टिकट बुकिंग वेबसाइट आईआरसीटीसी डाउन हो गई है। इसके कारण देशभर में लाखों की संख्या में लोग टिकट बुक नहीं कर पा रहे हैं।  

आईआरसीटीसी की ओर से किए गए एक ट्वीट में कहा गया हैं कि तकनीकी खराबी के कारण फिलहाल टिकट सर्विस उपलब्ध नहीं है। हमारी मेंनटेनेंस टीम इसे ठीक करने की कोशिश कर रही है। जैसे ही ये समस्या ठीक होती है। हम तत्काल प्रभाव से जानकारी मुहैया कराएंगे।

आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर लॉग करने पर लिखा आ रहा है कि मेंटेनेंस कार्य के चलते ई-टिकटिंग की सुविधा अभी प्रभावित है। सुविधा का लाभ उठाने के लिए बाद में कोशिश करें। केंसिलेशन के लिए कस्टमर केयर नंबर 14646,0755-6610661 और 0755-4090600 या फिर आधिकारिक मेल आईडी पर etickets@irctc.co.in संपर्क कर सकते हैं।

About News Desk

Check Also

“अमेरिका में कुलीनतंत्र आकार ले रहा है” – जो बिडेन ने विदाई भाषण में कहा

अरबपति एलन मस्क और अन्य उद्योगपतियों के साथ डोनाल्ड ट्रम्प के घनिष्ठ संबंधों का उल्लेख …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com