Breaking News
Home / ताजा खबर / आर्मी चीफ रावत बोले- बालाकोट तक क्यों सोचें, अब आगे की सोचेंगे

आर्मी चीफ रावत बोले- बालाकोट तक क्यों सोचें, अब आगे की सोचेंगे

कश्मीर में आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद से पाकिस्तान के साथ चल रही तनातनी के बीच अब आर्मी चीफ बिपिन रावत ने बड़ा बयान दिया है. आर्मी चीफ रावत ने कहा है, कि भारतीय सेना बालाकोट को दोबारा रिपीट क्यों करेगी, उससे आगे की भी सोच सकते हैं. उन्होंने कहा कि सीमा के पास लगातार आतंकी बढ़ रहे हैं. बालाकोट में एक बार फिर आतंकी सक्रिय हो चुके हैं.

आर्मी चीफ रावत ने कहा कि पाकिस्तान आतंकियों की घुसपैठ करने की लगातार कोशिश करता रहता है.आर्टिकल 370 हटाने के बाद पाकिस्तान ने खुलकर बोल दिया है, कि वो आतंकियों को भारत भेजेंगे. इसलिए घुसपैठ कराने के लिए वो सीजफायर उल्लंघन करते हैं. हमारा ध्यान भटकाने के लिए सीजफायर उल्लंघन होता है. उन्होंने कहा-“बालाकोट में दोबारा आतंकियों की हलचल शुरू हो चुकी है. पाकिस्तान ने एक बार फिर यहां आतंकियों के ठिकाने बना दिए हैं. इंडियन एयरफोर्स की स्ट्राइक के बाद यहां पूरे इलाके को खाली कराया गया था. लेकिन फिर से आतंकी सक्रिय हो चुके हैं. हम दोबारा यहां स्ट्राइक क्यों करें, हम अब आगे की क्यों न सोचें?”

 


 

बिपिन रावत ने कश्मीर में पाबंदियों की खबरों पर कहा, कश्मीर में किसी भी तरह की कोई पाबंदियां नहीं लगाई गई हैं. कश्मीर के लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं. सेब बाहर भेजे जा रहे हैं. लोग बोल रहे हैं कि दुकाने बंद हैं. लेकिन दुकाने पीछे की तरफ से खोली जा रही हैं. लोग आज भी वहां खाना खा रहे हैं. लोग भूखे नहीं मर रहे. जो भी ये कह रहा है कि कश्मीर में पाबंदियां हैं वो बिल्कुल गलत है.

कश्मीर में आम लोगों पर कोई भी संचार की पाबंदी नहीं लगाई गई हैं. सुरक्षाबलों ने उन लोगों के लिए अलग से व्यवस्था की है, जो अपनों से बात करना चाहते हैं. लेकिन आतंकियों के हैंडलर और आतंकियों को एक दूसरे से संपर्क करने में परेशानी हो रही है.

Written by – Heeta Raina

https://www.youtube.com/watch?v=2UMjmOahyws&t=107s

About News10India

Check Also

JNU के बाद अब Jamia में भी ऑनलाइन कक्षाएं, छात्र इस तारीख से करेंगे कैंपस में प्रवेश

Written By : Amisha Gupta दिल्ली स्थित जामिया मिल्लिया इस्लामिया (Jamia Millia Islamia) विश्वविद्यालय ने …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com