दिवंगत भारतीय अभिनेता इरफ़ान खान (Irrfan Khan) के बेटे बाबिल खान (Babil Khan) बॉलीवुड के एक उभरते सितारे के रूप में देखे जा रहें हैं। साल 2022 में नेटफ्लिक्स (Netflix) पर आई कला मूवी से बाबिल खान ने डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने ओटीटी पर काफी प्रोजेक्ट्स किए। अब बाबिल खान अपने अगले प्रोजेक्ट फ्राइडे नाइट प्लान (Friday Night Plan) को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं।
शुक्रवार को फिल्म का टीजर रिलीज़ कर दिया गया है। जिसमें बाबिल खान (Babil Khan) के साथ प्रसिद्ध भारतीय अदाकारा जूही चावला (Juhi Chawla) मुख्य भूमिका निभा रही हैं। फिल्म के टीजर को देखकर बाबिल खान और जूही चावला के फैंस में उत्सुकता देखी जा सकती है। सोशल मीडिया पर दोनों की खूब वाहवाही हो रही है।
फ्राइडे नाइट प्लान में जूही चावला (Juhi Chawla) और बाबिल खान (Babil Khan) मां और बेटे के रोल में दिखाई देंगे। इनके साथ फिल्म में अमृत जयान बाबिल के भाई का किरदार निभा रहे हैं। टीजर में जूही चावला (Juhi Chawla) अपने दोनों बेटों से बात कर रही हैं। फिल्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर 1 सितंबर को रिलीज़ कर दी जाएगी।
By: मीनाक्षी पंत