Breaking News
Home / Uncategorized / बबीता ताड़े बनीं दूसरी करोड़पति, 7 करोड़ के सवाल का जवाब जानकर भी नहीं जीत पाईं रकम

बबीता ताड़े बनीं दूसरी करोड़पति, 7 करोड़ के सवाल का जवाब जानकर भी नहीं जीत पाईं रकम

कौन बनेगा करोड़पति के 11वें सीजन का दूसरा करोड़पति मिल गया है। इस सीजन की दूसरी करोड़पति बबीता ताड़े हैं। बबीता महाराष्ट्र के अमरावती में मिड मील वर्कर हैं। इस काम के लिए उनको 1500 रुपये वेतन मिलता है।

शो के दौरान बबीता ने अमिताभ को बताया कि उनके पूरे परिवार में सिर्फ एक मोबाइल फोन है और उनके पास अपना मोबाइल नहीं है। ऐसे में शो के बीच में ही अमिताभ ने उन्हें फोन भी गिफ्ट किया।


 

क्या था एक करोड़ का सवाल 

सवाल: मुगल शासक बहादुर शाह जफर के किस दरबारी कवि ने दास्तान-ए-गदर लिखी थी, जिसमें उन्होंने 1857 के विद्रोह के अपने निजी अनुभवों के बारे में लिखा था?

A. मीर तकी मीर B. मोहम्मद इब्राहिम जौक
C. जहीर देहलवी D. अबू अल कासिम फिरदौसी

सही जवाब: जहीर देहलवी
सात करोड़ का सवाल

सवालः इनमें से कौन से राज्य के सबसे ज्यादा राज्यपाल आगे चलकर देश के राष्ट्रपति बने?
जवाबः बिहार

सात करोड़ के इस सवाल का बबीता ने सही जवाब दे दिया था, लेकिन तब जब उन्होंने खेल छोड़ दिया था। वो पहले भी बिहार कह रही थीं, लेकिन उन्होंने पैसे ना गंवाने के चक्कर में गेम छोड़ दिया।
बबीता ने शो के दौरान बताया था कि वे अगर करोड़पति बनीं तो अपने पति को भारत भ्रमण पर ले जाएंगी और इसके अलावा वे अपने गांव में एक शिवालय भी बनवाना चाहती हैं।
बबीता ने अमिताभ बच्चन के एक सवाल पर उनको बताया कि वो 450 बच्चों के लिए खिचड़ी बनाती हैं इस काम और इतने पैसे से उन्हें कोई दिक्कत नहीं है क्योंकि उन्हें बच्चों के लिए खिचड़ी बनाना पसंद है।

Written By: Simran Gupta

https://www.youtube.com/watch?v=QtdUKOUDG48

About News10India

Check Also

“अमेरिका में कुलीनतंत्र आकार ले रहा है” – जो बिडेन ने विदाई भाषण में कहा

अरबपति एलन मस्क और अन्य उद्योगपतियों के साथ डोनाल्ड ट्रम्प के घनिष्ठ संबंधों का उल्लेख …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com