Breaking News
Home / अपराध / बागपत: बाइक सवार बदमाशों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, इलाके में दहशत, जांच में जुटी पुलिस

बागपत: बाइक सवार बदमाशों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, इलाके में दहशत, जांच में जुटी पुलिस

सेंट्रल डेस्क सिमरन गुप्ता:-   बागपत के दोघट कस्बे में बाइक सवार बदमाशों ने दो अलगअलग जगहों पर फायरिंग की। इससे लोगों ने मकानों के दरवाजे बंद करलिए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस बाजार में लगे सीसीटीवी खंगालने में जुटी है। दोघट कस्बे में सोमवार की देरशाम बाइक सवार बदमाशों ने कस्बे के बाजार में हवाई फायरिंग कर दी। अचानक शुरू हुई फायरिंग से भगदड़ मच गई। व्यापारियों नेअपने मकानों के दरवाजे बंद कर लिए। बताया बाइक पर होकर आये बदमाशों ने राशन डीलर अंजुल के घर के बाहर बाइक को स्टार्टरखते हुए हवाई फायर शुरू किए। फायरिंग से भयभीत व्यापारियों ने डायल हंड्रेड पुलिस पर फोन मिलाया लेकिन वहां फोन नहीं मिलपाया। इस बीच बदमाश बाजार से होते हुए दुर्गा मंदिर वाली गली में पहुंच गए। फिर वहां फायरिंग कर दी।


इस बीच किसी ने दोघटथाने में सूचना दे दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को मौके पर 315 बोर के खाली खोखे मिले। पुलिस के पहुंचने केबाद ही व्यापारी घरों से बाहर निकले। पुलिस बाजार में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने में लगी है।बदमाशो द्वारा की फायरिंग से कस्बे में भय का माहौल बना है। कुछ दिन पहले दोघट के ही बाजार में पांच छह माह पूर्व दिनदहाड़े इसीतरह फायरिंग की। इसमें सुबह के समय अधिकांश दुकाने बंद थी। जिस कारण दुकानों के शटर में गोली मारकर दहशत फैलाने काकार्य किया। उस मामले में भी कोई कार्रवाही नहीं ही। थाना प्रभारी दोघट रमेश सिंह ने कहा पुलिस सीसीटीवी कैमरों की फुटेज ले रही है। इसके आधार पर कार्रवाई होगी। 

https://www.youtube.com/watch?v=QD820a-QHmY

About News10India

Check Also

सैफ अली खान पर चाकू से बीती रात हमला, 6 जगह किए वार , फ़िलहाल लीलावती अस्पताल में भर्ती।

बांद्रा, मुंबई: प्रसिद्ध अभिनेता सैफ अली खान पर बीती रात उनके घर बांद्रा में हमला …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com