Breaking News
Home / अपराध / यूपी में क्‍लास खत्‍म होने के बाद टीचर ने 6 साल की बच्‍ची को रोका, फिर किया बलात्‍कार

यूपी में क्‍लास खत्‍म होने के बाद टीचर ने 6 साल की बच्‍ची को रोका, फिर किया बलात्‍कार

सेंट्रल डेस्क आयुषी गर्ग:-   बांदा जिले के तिंदवारी क्षेत्र स्थित एक निजी स्कूल में पढ़ने वाली छह साल की बच्ची के बलात्कार के आरोप में उसके शिक्षक को गिरफ्तार किया गया है. बांदा सदर के पुलिस उपाधीक्षक (सीओ) ओमप्रकाश ने रविवार को बताया कि तिंदवारी थाना क्षेत्र में एक गांव कें स्कूल की कक्षा एक में पढ़ने वाली छह साल की बच्ची के दुष्कर्म के आरोप में शनिवार को उसी स्कूल के शिक्षक किशन मिश्रा (24) को गिरफ्तार किया गया है.



उन्होंने पीड़ित बच्ची की मां की तहरीर पर शनिवार को दर्ज की गई रिपोर्ट के हवाले से बताया कि शुक्रवार शाम स्कूल की छुट्टी होने के बाद बच्ची और उसके छोटे भाई को शिक्षक ने ट्यूशन पढ़ाने के बहाने स्कूल में रोक लिया था. उसने कुछ देर बाद उसके भाई को गांव की दुकान से टॉफी लेने भेज दिया और बच्ची के साथ कथित रूप से दुष्कर्म किया है.


 

ओमप्रकाश ने दर्ज कराई गई शिकायत के हवाले से बताया कि जब बच्ची का भाई दुकान से स्कूल लौटा तो शौचालय के अंदर बच्ची के रोने की आवाज सुनकर उसने दरवाजा खटखटाया, तभी आरोपी शिक्षक दरवाजा खोलकर भाग गया. घर पहुंच कर बच्ची ने पूरी घटना अपनी मां को बताई. आरोपी शिक्षक पीड़िता का दूर का रिश्तेदार बताया जा रहा है.

https://www.youtube.com/watch?v=QD820a-QHmY

About News10India

Check Also

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुछ शर्तों के साथ मुसलमानों को महाकुंभ में सम्मिलित होने की दी अनुमति।

प्रयागराज: सीएम योगी ने महाकुंभ में सम्मिलित होने के लिए निमंत्रण पत्र , नए वर्ष …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com