Breaking News
Home / ताजा खबर / बिहार के सीवान में बजेपी नेता की गोली मारकर की गई हत्या

बिहार के सीवान में बजेपी नेता की गोली मारकर की गई हत्या

बिहार के सीवान में भाजपा नेता जनार्दन सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई है।आपको बता दें कि जामो थाना अंतर्गत सुल्तानपुर खुर्द निवासी जनार्दन सिंह पर मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने अंधाधुंध गोलियां चलाई है।,घटना के बाद लोगों ने बदमाशों का पीछा किया,तो बदमाशों ने उन पर भी जमकर फायरिंग की।इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

बदमाशों ने की फायरिंग

बता दें कि पीडीएस डीलर सह भाजपा मंडल मंत्री जनार्दन सिंह के सीने और जांघ में तीन गोलियां लगी थीं।वहीं घटना के समय जनार्दन सिंह अपने घर के दरवाजे पर बैठे थे।जिसके बाद जनार्दन सिंह को गंभीर स्थिति में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।यहां से उन्हें PMCH रेफर कर दिया गया था।तभी रास्ते में ही जनार्दन सिंह की मौत हो गई थी।फिलहाल अभी घटना के कारण का पता नहीं लग पाया है।वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है।गोली मारने के बाद फायरिंग करते भागते बदमाशों का वीडियो भी सामने आया है।जनार्दन सिंह अपने गांव में ही जन वितरण प्रणाली के डीलर भी हैं।

पुलिस मामले की जांच में जुटी

बताया जा रहा है कि कुछ लोगों ने बदमाशों का पीछा भी किया,पर फायरिंग होता देख वो भी दहशत में आ गए।बदमाशों ने पीछा कर रहे लोगों पर भी फायरिंग की।जिससे वो रुक गए थे।जनार्दन सिंह को लोगों ने मौके से उठाकर सदर अस्पताल पहुंचाया।वहीं ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उनकी नाजुक स्थिति को देखते हुए PMCH रेफर कर दिया था।फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

About P Pandey

Check Also

“अमेरिका में कुलीनतंत्र आकार ले रहा है” – जो बिडेन ने विदाई भाषण में कहा

अरबपति एलन मस्क और अन्य उद्योगपतियों के साथ डोनाल्ड ट्रम्प के घनिष्ठ संबंधों का उल्लेख …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com